बैल हुआ बीमार टोल फ्री नंबर में दी सूचना, मोबाईल वेटनरी यूनिट पहुंचे पशुपालक के घर - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, June 7, 2023

बैल हुआ बीमार टोल फ्री नंबर में दी सूचना, मोबाईल वेटनरी यूनिट पहुंचे पशुपालक के घर


मण्डला -  पूरे प्रदेश में 12 मई से प्रारंभ टोल फ्री नंबर 1962 अंतर्गत जिले के प्रत्येक विकासखंड में मोबाइल वेट यूनिट शुरू की गई। इस मोबाईल वेट यूनिट द्वारा घर-घर पहुंचकर पशु चिकित्सा सेवा का संचालन किया जा रहा है। पशुपालन उपसंचालक डॉ. यूएस तिवारी व डेयरी विभाग मंडला के निर्देशन में प्रत्येक विकासखंड में मोबाइल वेट यूनिट का संचालन किया जा रहा है। इस सेवा से अब पशु पालकों को घर बैठे ही अपने पशुओं के उपचार मिलना शुरू हो गया है। 

बता दे कि विगत दिवस विकासखंड घुघरी में श्रीमति सुनीता भारतीया बैगा, निवासी बैगा टोला ग्राम दलका गोपांगी ने शुरू हुई मोबाइल वेट यूनिट का लाभ लेने टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन किया। भोपाल कंट्रोल रूम में फोन कनेक्ट हुआ। जहां सुनीता ने अपने बैल के बीमार होने की सूचना दी। टोल फ्री नंबर 1962 भोपाल द्वारा विकासखंड घुघरी में तैनात मोबाईल वेट यूनिट को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद घुघरी से मोबाईल वेट यूनिट घुघरी दल वाहन के साथ मौके पर पहुंचकर बीमार बैल का उपचार किया। 

ग्राम में मोबाइल वेट यूनिट द्वारा बीमार बैल का उपचार करने के बाद चिकित्सा दल द्वारा ग्रामीणों से चर्चा के बाद ग्राम में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 115 पशुओं को लम्पी रोग रोकथाम के लिए प्रतिबंधात्मक टीके भी लगाए गए। बकरियों को पटार की दवाई पिलाई गई और 25 पशुपालकों को किलनी की दवाई वितरित की गई। मोबाइल यूनिट दल प्रभारी डॉ आरएम भुरमुदे पशु चिकित्सक द्वारा मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय (बैगा) योजना, केसीसी योजना, बीमा योजना एवं अन्य विभागीय हितग्राही मूलक योजना संबंधी जानकारी से अवगत कराया गया। ग्राम में आयोजित शिविर में एसएल पंद्रो, पुष्पेंद्र झारिया, अमोद मार्को, सुखराम मार्को, रमेश कुार गोप, राजेन्द्र पंद्रो समेत ग्रामीणजन मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment