मकान में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, June 8, 2023

मकान में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक

अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग

निवास/मण्डला - प्राप्त जानकारी के अनुसार निवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पाडर पानी पर सड़क किनारे निवास से मोहगांव मार्ग के बीच परमू मसराम पिता छोटा मसराम के कच्चे मकान पर अज्ञात कारणों से आग लग गई। वहीं ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास भी किया गया।

इसके साथ ही घटना की जानकारी निवास 100 डायल और दमकल वाहन को दी गई। जानकारी मिलते ही तत्काल 100 डायल से पायलट रमेश सोयाम, आरक्षक बुद्ध सेन मरावी और दमकल वाहन से पायलट किशन ओयाम, फायर मेन संतोष रजक मौके पर पहुंचे परंतु तब तक देर हो चुकी थी 

मकान पूरी तरह जल गया था और घर के अंदर रखी पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई थी। वही दमकल वाहन ने बढ़ रही आग को काबू पाया बताया गया इस घटना से पीड़ित परिवार काफी परेशान है और शासन से नुकसान के उचित मुआवजे की उम्मीद है। 

यह पता नहीं चल पाया है कि आग किन कारणों से लगी। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही हैं।


रिपोर्ट - रोहित प्रशांत चौकसे 

(निवास) 9407318086

 

No comments:

Post a Comment