![]() |
मतदान के लिए संबंधित क्षेत्रों में अवकाश घोषित |
मण्डला - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने म.प्र.
राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के अनुसार मतदान दिनांक 13 जून 2023 दिन मंगलवार को जनपद पंचायतों के संबंधित
क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित कर दिया है। जनपद पंचायत मंडला के ग्राम पंचायत
मोहगांवचक, जनपद पंचायत मोहगांव के देवगांव, रयगांव एवं मुनू, जनपद पंचायत बिछिया के ग्राम पंचायत मांद, मानिकपुर, बटवार एवं
कांसखेड़ा तथा जनपद पंचायत मवई के ग्राम पंचायत कोलमगहन में उक्त दिनांक को केवल
संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के लिए परकाम्य लिखित अधिनियम के अंतर्गत सार्वजनिक
अवकाश भी घोषित किया गया है।


No comments:
Post a Comment