मण्डला - अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया
कि पंचायत उपनिर्वाचन 2023
(पूर्वाद्ध) हेतु आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के
अनुसार 13 जून 2023 को प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होना है। जनपद पंचायतों में रिक्त पदों के लिए ईव्हीएम मशीन से
मतदान/निर्वाचन किया जाएगा। मतदान के लिए मतदाता अपना वोटर पर्ची, आधार कार्ड, निर्वाचन परिचय पत्र आदि दस्तावेज दिखाकर अपने मत का प्रयोग निर्धारित मतदान
केन्द्र में कर सकता है।
जनपद पंचायत मंडला के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगांवचक के सरपंच के पद के लिए 2 अभ्यर्थी है तथा न.मा.शा. भवन मोहगांवचक एवं शा.प्रा.शा. भवन मानोट में मतदान
केन्द्र स्थापित किया गया है। इसी प्रकार बिछिया जनपद के अंतर्गत जनपद सदस्य
क्षेत्र क्रं-8 के लिए 3 अभ्यर्थियों तथा ग्राम पंचायत मांद में उ.मा.शा. भवन मांद क्रं.-1 एवं 2, प्राथमिक शाला भवन मांद एवं अतरिया मांद में, ग्राम पंचायत बटवार में
प्रा.शा. भवन बटवार, धमनगांव एवं सिमैया में, ग्राम पंचायत कांसखेड़ा में प्रा.शा. भवन कांसखेड़ा
कक्ष क्रं.-1 में, माध्यमिक शाला भवन कांसखेड़ा, ग्राम पंचायत मानिकपुर में प्राथमिक शाला भवन
मानिकपुर एवं माध्यमिक शाला भवन मानिकपुर में मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है।
मवई जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलमगहन के सरपंच पद के लिए 4 अभ्यर्थी हैं तथा प्रा.शा. भवन कोलमगहन, ग्राम पंचायत भवन कोलमगहन, प्राथमिक शाला कूम्हा एवं मैनपुरी में मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है।
मोहगांव जनपद के अंतर्गत जनपद सदस्य क्षेत्र क्रं.-4 के लिए 3 अभ्यर्थी हैं तथा ग्राम पंचायत देवगांव में क.मा.शाला भवन देवगांव, मा.शा. भवन अतिरिक्त कक्ष देवगांव में, जन.शि. केन्द्र भवन देवगांव, ग्राम पंचायत रयगांव में प्रा.शा. भवन अतिरिक्त कक्ष रयगांव, प्रा.शा. भवन सालीवाड़ा,
बनियातारा, ग्राम पंचायत मुनू में अति. कक्ष मुनू, प्रा.शा. उरी एवं प्रा.शा. कसौटा में मतदान केन्द्र
स्थापित किया गया है।


No comments:
Post a Comment