नाबालिग युवती का अपहरण कर बेचने के मामले में पुलिस ने 3 पुरूष, 1 महिला को किया गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, May 4, 2023

नाबालिग युवती का अपहरण कर बेचने के मामले में पुलिस ने 3 पुरूष, 1 महिला को किया गिरफ्तार

मण्डला - जिले के घुघरी थाना अंतर्गत एक नाबालिग युवती की तस्करी का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर घुघरी पुलिस ने युवती की पतासाजी शुरू की। जिसके बाद इस मामले में संलिप्त तीन पुरूष और एक महिला को गिरफ्तार कर घुघरी थाने लाया गया। जहां आरोपियों पर मामला दर्ज कर आरोपियों को मंडला जेल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घुघरी थाना अंतर्गत एक नाबालिग युवती अपने गांव से जिले के बाहर काम करने गई हुई थी। जहां युवती को बहला फुसला कर अपहरणकर्ता द्वारा नाबालिग युवती को बेच दिया गया। जिस युवक को अपहरणकर्ता ने युवती बेचा था, उसी ने ही नाबालिक युवती से शादी कर ली थी। इसकी जानकारी परिजनों को लगी। जिसके बाद परिजनों ने घुघरी थाने में संबंधितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर घुघरी पुलिस ने मामला कायम कर युवती की पतासाजी शुरू की। घुघरी पुलिस ने अपराधियों को छिंदवाड़ा, जबलपुर और रायसेन से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी सुनील कुशवाहा पिता हरिप्रसाद कुशवाहा 26 वर्ष निवासी ग्राम निवारी गाडरवारा जिला नरसिंहपुर, पहलबति पति सुनील कुशवाहा 43 वर्ष थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर, राजेंद्र उर्फ ब्लाडर पनरिया पिता कलिदास पनरिया 29 वर्ष ग्राम हीरापुर थाना निवास मंडला, विष्णु कुशवाहा पिता बारेवीर कुशवाह 28 वर्ष ग्राम पतई थाना देवरी जिला रायसेन को गिरफ्तार किया गया है। चारों को घुघरी पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों से पकड़कर घुघरी थाना लाया गया। चारों आरोपियों को मंडला जेल भेज दिया गया। कार्यवाही में घुघरी थाना प्रभारी केएन चौधरी के निर्देशन में उपनिरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, आरक्षक दीपक मसराम, टीकाराम परस्ते, महिला आरक्षक जयश्री उइके मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment