बैटरी चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, May 3, 2023

बैटरी चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार

 

मंडला - 12 अप्रेल को थाना नैनपुर में जियो टेलीकाम कंपनी के टेक्नीशियन सत्यम पिता ओमप्रकाश सोनी निवासी मझगंवा कुड़ारी थाना धनौरा जिला सिवनी के व्दारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 अप्रेल के दोपहर करीबन 02.10 बजे जबलपुर ऐरिया ऑफिस से मुझे पर मोबाईल पर नेटवर्क बंद होने का मैसेज आया तो मै तुरंत जामगांव साईट पर जाकर देखा तो गेट एवं ओडीसी का ताला टूटा हुआ है। जिसमें लगी 5 नग बैटरी नही है कोई अज्ञात चोरों व्दारा चोरी कर ले गया है। पुलिस ने अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया थाना प्रभारी नैनपुर निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे द्वारा आरोपियों के तलाश पतासाजी की गयी तलाश पतासाजी के दौरान प्राप्त जानकारी पर 3 मई को दो संदिग्ध व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा चोरी गये बैटरी के संबंध पूछताछ की गयी। दोनो आरोपियों ने जियो मोबाइल टावर गेट एवं ओडीसी का ताला तोड़कर 5 नग बैटरी चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से चोरी की घटना में प्रयुक्त पेंचकश, लोहा काटने की ब्लैड, बैटरी किमती करीबन 40,000/- रूपये की जप्त किया जाकर आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर दोनो आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया। कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नागपुरे, उप निरीक्षक बृजकिशोर पण्डोरिया, सहायक उप निरीक्षक सेवईवार, प्रधान आरक्षक राजेश उइके, संतराम उइके, आरक्षक सुनील, राजेन्द्र बघेल, महिला आरक्षक स्नेहता की भूमिका रही।


 खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

No comments:

Post a Comment