उपार्जन केंद्रों में जरूरी व्यवस्था चेकलिस्ट के अनुसार करें- डॉ. सिडाना - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, April 7, 2023

demo-image

उपार्जन केंद्रों में जरूरी व्यवस्था चेकलिस्ट के अनुसार करें- डॉ. सिडाना

T-06042306132490

मण्डला - कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने 1 अप्रैल से प्रारंभ हुए उपार्जन एवं उपार्जन की तैयारियों एवं प्रक्रिया के संबंध में बैठक ली। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थेे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से ज़िले की सभी उपार्जन केन्द्रो की तहसीलवार जानकारी ली। साथ ही गोदामस्तरीय एवं समितिवार उपार्जन केंद्रों बारे में भी पूछा। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम शनिवार के अंत तक सभी उपार्जन केंद्रों का अनिवार्यता भ्रमण करेंगें। एसडीएम निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार उपार्जन केंद्रों में जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। डॉ. सिडाना ने कहा कि उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण करते समय किसानों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखें। किसानों के लिए बैठक व्यवस्था, पानी एवं अन्य जरूरी इंतजाम रखें। उन्होनें स्पष्ट निर्देश दिए कि उपार्जन प्रक्रिया में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। साथ ही उन्होनें गुणवत्ता निर्धारित करने वाले ज़रूरी निर्देशों एवं सामग्री पर विस्तार से चर्चा की।कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों में बारदानों की स्थिति तथा परिवहन व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि परिवहन की व्यवस्था अच्छी बनाएं। साथ ही उपार्जन के लिए किसानों को समय पूर्व सूचना दें। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला आपूर्ति अधिकारी उपार्जन से जुड़ी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का तत्परता से निराकरण करेंगे। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रति सोमवार को होने वाली समय-सीमा बैठक में उपार्जन से जुड़ी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों तथा निराकरण की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *