टाइगर ने किया हमला, 1 घायल.... देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, March 2, 2023

टाइगर ने किया हमला, 1 घायल.... देखे वीडियो


मंडला - कान्हा टाइगर रिज़र्व में टाइगर द्वारा एक वनकर्मी को हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है. घायल वनकर्मी कमल मरकाम श्रमिक बताया जा रहा है. यह घटना कान्हा नेशनल पार्क के सरही रेंज के माटीगहन बीट के सिलपुरा की बताई जा रही है. घटना कल 28 फरवरी की शाम उस वक़्त हुई जब श्रमिक कमल मरकाम गस्ती कार्य कर लौट रहे थे. तभी तालाब के पास घांस के मैदान के किनारे-किनारे वनकर्मी आ रहे थे  तभी वहीँ कहीं आसपास की झाड़ियों में बैठे टाइगर ने अचानक श्रमिक कमल मरकाम पर हमला कर दिया. टाइगर के इस अचानक हुए हमले को देख अन्य वनकर्मी ने चिल्लाना शुरू कर दिया. आवाज़ सुनकर टाइगर भाग गया. घायल श्रमिक को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया ले जाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है. वही कान्हा टाइगर रिज़र्व के फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि श्रमिक को टाइगर के पंजे से चोट आई, कोई गंभीर चोट नहीं आई है. प्रारंभिक उपचार के बाद उसे पूरा आराम मिल गया है।  



No comments:

Post a Comment