![]() |
सिंध पुलिस में भर्ती नाम
पर लडकियों को दिल्ली ले जाने के फिराक में था आरोपी
मंडला - पुलिस
अधीक्षक मंडला द्वारा सभी थाना व चौकी प्रभारियों को मानव दुर्व्यापार महिलाओं
बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराध की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने एवं जन जागरूकता
अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अंतर्गत मंडला पुलिस द्वारा
मानव दुर्व्यापार एवं महिला/बालिकाओं के विरूद्ध घटित अपराधो की रोकथाम एवं
जनजागरूकता हेतु चेतना अभियान चलाया गया।
घटना का विवरण –
दिनांक 28 फरवरी 2023 को
प्रार्थिया ने घटना के संबंध मे बताया की लाल बहादुर शास्त्री वार्ड मंडला में
अपनी अन्य दो सहेलियों के साथ किराये के मकान में रह कर शास जगन्नाथ मुन्ना लाल
चौधरी स्नातक महाविद्यालय नावघाट में फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रही हूँ। दिनाकँ 9 जनवरी 2023 को मेरे
एवं मेरे साथ रहने वाली सहेली
के मोबाईल नम्बर पर एक काल आया जिस पर किसी IPS मनीष परते ने फोन किया और
हम लोगो को बताया कि मैं IPS मनीष
परते बोल रहा हूँ तुम्हे पुलिस में नौकरी करना है क्या तो मैने और मेरी सहेली ने हाँ
बोला । जिसके बाद मनीष IPS ने हमसे
अपने व्हाट्सअप नंम्बर से हमारे
आधार फोटो और बारहवी कक्षा की अंकसूची ले ली। फिर कुछ दिन बाद उसने हमे कुछ प्रश्न
व्हाटसअप पर भेजकर परीक्षा लिये तथा मैसेज किया कि आपका सिलेक्शन रेल्वे में हो
गया है। फिर उसने हमें बताया कि आपकी एक माह की ट्रेनिंग दिल्ली में होगी आप लोग 15 मार्च को तैयारी के साथ
नागपुर बस स्टेंड पर मिलना और भी 20, 25 लड़कियों का सिलेक्शन हुआ है, वह लड़कियाँ भी 15 मार्च 2023 को
नागपुर बस स्टेंड पर मिलेंगी। नौकरी लगने की बात हमने हमारी मकान मालकिन को बताया
और बोला कि हम दोनो 15 मार्च 2023 को
दिल्ली ट्रेनिंग के लिए जायेंगे इसलिए कमरा खाली करेंगे। हमारी मकान मालकिन ने
हमसे बोला कि कहाँ पर और कैसे तुम्हारी नौकरी किस विभाग में लगी है तो हमने सारी
बात मकान मालकिन को बताई। जिसके साथ थाने आकर सारा घटनाक्रम बताया जिस पर से थाना
कोतवाली में आरोपी आनंद धुर्वे उर्फ मनीष के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध कर
विवेचना मे लिया गया।
तरीका वारदात का –
आरोपी ने मंडला जिलें में 20-25 लडकियों
को आईपीएस मनीष परते बनकर अपने आप को आईपीएस आफिसर बनकर काल करता था। आरोपी द्वारा
काल पर उनको पुलिस में नौकरी लगवाने की बात करके एवं उनके व्हाट्सएप्प नंबर पर
फेसबुक एवं गुगल से भर्ती के दस्तावेज एवं वर्दी वाली फोटो निकालकर लडकियों के
नंबर पर भेजता था। जो लडकिय
नौकरी करने के लिए तैयार थी उन लडकियों को विश्वास दिलाने के लिए उनसे परीक्षा
फार्म भरवाकर, व्हाट्सएप्प
के माध्यम से उनके 10वीं, 12वीं की अंकसूची एवं आधार
कार्ड मांगकर परीक्षा भी आयोजित किया। प्रश्न पत्र के रुप में आरोपी ने कक्षा 12 वी एवं 11 के बुक का सहारा लिया।
आरोपी द्वारा परीक्षा आयोजित करने के बाद उनका सिलेक्शन हो गया है बताया एवं उन्हे
15 दिन बाद
उन्हे दिल्ली जाना है उसके लिए सबको नागपुर में इक्ठठा होने के लिए बोला गया।
आरोपी द्वारा उक्त लडकियों को अपने अन्य साथियों को जिनका नाम देवेन्द्र एवं
सुखलाल के साथ काम मे लगाने के ऐवज में पैसे देने की बात हुई थी, लडकियों के नंबर मुझे
देवेन्द्र ने दिया था।
कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त दो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश
किया जा रहा है मामले मे मुख्य आरोपी आनंद धुर्वे को दिनांक 01 मार्च 2023 को गिरफ्तार
कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है जिसे माननीय न्यायालय द्वारा ज्यूडिशियल
रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपियों द्वारा लडकियों को बहला फुसलाकर नौकरी लगवाने के नाम पर ले
जाकर दिल्ली एवं अन्य राज्यों में भेज दिये जाते है एवं घरेलु काम से लेकर कई
प्रकार के काम में लगाकर शोषण किया जाता है। इस एवज में आरोपियों को भारी भरकम रकम
मिल जाती है।
जिम्मेदार/जागरूक नागरिक का परीचय–
आवेदिका
के मकान मालकिन सीता परतेती, जो पेसे से स्कूल संचालक भी है द्वारा उक्त घटनाक्रम की जानकारी सही समय पर पुलिस को देकर
"असली हीरो" की भूमिका निभाई।
मंडला पुलिस की एडवायजरी –
आमजन से निवेदन है कि नौकरी लगाने के नाम पर आने
वाले सभी प्रकार के काल एवं ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहें जो आपको कहीं अन्य शहर
में सरकारी नौकरी या अच्छा काम दिलाने का वादा करते है। आये दिन ऐसा मामला संज्ञान
में आता है जहां नौकरी या मजदूरी के लालच में लोग आ जाते है तथा उनकी बातों में
आकर बाहर राज्य चले जाते है एवं बंधक बना लिए जाते है व शोषण का शिकार हो जाते है।
No comments:
Post a Comment