गांजा की बड़ी खेप बरामद, 5 गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, March 25, 2023

demo-image

गांजा की बड़ी खेप बरामद, 5 गिरफ्तार

images%20(90)

मंडला शुक्रवार को इंदौर की नारकोटिक्स विभाग की टीम ने गांजे की एक बड़ी खेप की सूचना पर एनएच 30 अंजनिया के पास कार्रवाई की। जिसमें एक ट्रक में 15 क्विंटल से अधिक गांजा ले जाया जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला जिले के बम्हनी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 पर अंजनिया के पास से नारकोटिक्स विभाग की टीम ने एक ट्रक पर कार्रवाई की है। ट्रक में करीब 15 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया गया। इस कार्रवाई को करते हुए गांजा को जब्त कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सेंटर ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स इंदौर की टीम ने की है। टीम ट्रक को जब्त कर बम्हनी थाने लेकर आई है। बताया गया है कि ग्राम अंजनिया के नजदीक शुक्रवार को सेंटर ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स इंदौर की टीम ने उड़ीसा से सागर की ओर जा रहे एक ट्रक पर दबिश दी। ट्रक में करीब 15.24 क्विंटल गांजा भूंसे के बीच छुपा कर रखा था। नारकोटिक्स की टीम ने 5 आरोपियों को हिरासत में लेते हुए गांजा और ट्रक को जब्त कर बम्हनी थाने पहुंचाया गया।  फिलहाल नारकोटिक्स की कार्रवाई और जांच जारी है।

 


No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *