जल संकट से परेशान ग्रामीणों ने पंचायत भवन में जड़ा ताला - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, February 25, 2023

जल संकट से परेशान ग्रामीणों ने पंचायत भवन में जड़ा ताला

 

मंडला - आज भले ही शासन प्रशासन मध्य प्रदेश पर कितना ही विकास करवा दे परंतु इसका परिणाम जस के तस शून्य  नजर आ रहा हैं। जहां इसी क्रम में मंडला जिले के ग्राम पंचायत ककैया  में जमीनी हकीकत इन दिनों यह है कि यहां के ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं पर इनकी सुध लेने वाला इधर कोई नहीं है। जिस कारण गांव के ग्रामीण एकजुट होकर आक्रोश में आकर गुरुवार को पंचायत पहुंच ग्राम पंचायत पर ताला जड़ दिया जहां इसकी मुख्य वजह यह थी कि गांव में अभी तक नल जल योजना की पाइप लाइन ही पहुंची नहीं है और ना ही पहले से घरों में नल जल योजना है। जैसे तैसे 1 से 2 बोर पंचायत के द्वारा गांव पर करवाई गई थी लेकिन वह भी गर्मी के आते उस बोर का जल स्त्रोत कम होने लगा है। दअरसल इस गांव पर बनी समस्या को लेकर ग्रामीणों से बात की गई तो उनका कहना था कि हमारे द्वारा ग्राम पंचायत से लेकर जिला प्रशासन तक गांव पर बनी समस्या को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत करा दिया गया लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ हाथों नहीं लगा लिहाजा इसका परिणाम अब इस गर्मी पर हम सभी गांव के ग्रामीणों को उठाना पड़ सकता है. क्योंकि यहां दिनों ही दिन पानी का अकाल पड़ता ही जा रहा हैं।  गांव वाले का आक्रोश इतना बढ़ गया है कि वे खाली बर्तन लेकर गुरुवार को पंचायत पर पहुंच तालाबंदी किया है लेकिन इसके अलावा वे पंच, सचिव, रोजगार, सहायकसरपंच को आड़े हाथों लिया और इस बात की चेतावनी दी कि गांव पर बनी समस्या को जल्द ही जल्द सुलझाया जाए.

रिपोर्ट- गजेन्द्र पटेल, अंजनिया



No comments:

Post a Comment