नवचयनित IAS अधिकारी ज़िले के दौरे पर - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, January 13, 2023

नवचयनित IAS अधिकारी ज़िले के दौरे पर

कलेक्टर ने दी जिले की भौगोलिक सांस्कृतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी


मंडला - संघ लोक सेवा आयोग से चयनित परिवीक्षाधीन अवधि के आईएएस अधिकारी मंडला ज़िले के भ्रमण पर है। सभी आईएएस अधिकारी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के अंतर्गत ज़िले के भ्रमण पर है। जिला प्रशासन की ओर से योजना भवन में सभी अधिकारियों का परपंरागत स्वागत किया गया। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को मंडला ज़िले की भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, एवं प्रशासनिक व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी। श्रीमती सिंह ने प्रजेंटेशन के माध्यम से आदिवासी विकास विभाग, महिला बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग तथा जिला प्रशासन के नवाचारों के माध्यम से ज़िले में जनजातीय कल्याण के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को विस्तार से बताया। उन्होने निरक्षरता से आजादी अभियान, एडाप्ट एन आंगनवाडी कार्यक्रम, वनाधिकार एवं जनजाति कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की पीपीटी से जानकारी दी। इससे पहले सभी अधिकारियों ने अपना परिचय दिया। जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा भी अपना विभागीय परिचय दिया गया।

 

No comments:

Post a Comment