मंडला - मंगलवार 17 जनवरी को रात करीब 8:00 बजे बुद्धू बाई पति हरी लाल कुलस्ते उम्र 52 वर्ष निवासी केवलारी द्वारा अपने परिजनों के साथ चौकी अंजनिया थाना बमहनी आकर रिपोर्ट किया था कि उसकी लड़की रेखा बाई उम्र करीब 33 साल की शादी ग्राम मोटो टोला थाना महाराजपुर के दिलीप धुर्वे के साथ वर्ष 2009 में की थी, शादी के 2 साल बाद लड़की मोटोरोला से अपने मायके में आकर रह रही थी, साथ में दामाद दिलीप रहने लगा था दोनों पारिवारिक बातों को लेकर अक्सर लड़ाई झगड़ा करते रहते थे, दिनांक 17 जनवरी के सुबह करीब 10:00 बजे दोनों पति-पत्नी घर से लकड़ी लेने जाने का कहकर चिकनया नाला तरफ गए थे जब रात तक लड़की वापस घर नहीं आई रिपोर्ट पर से गुम इंसान कायम किया जाकर गुमशुदा की तलाश पुलिस बल एवं परिजनों द्वारा की गई। तलाशी के दौरान यह सूचना प्राप्त हुई की गुमशुदा रेखा बाई के पति ने कुछ लोगों को यह बताया है कि रेखा को जान से मारकर चिकनया नाला में फेंक दिया है। तलाशी के दौरान गुमशुदा रेखा बाई की लाश चिकनया नाला में पड़ी थी जिसके गले में चोट के निशान थे, फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध कायम किया जाकर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिंह राजपूत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला गजेंद्र सिंह कवर के द्वारा थाना प्रभारी बमहनी निरीक्षक नीलेश दोहरे एवं चौकी प्रभारी अंजनिया उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत को टीम गठित कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। चौकी प्रभारी अंजनिया उप निरीक्षक जशवंत सिंह राजपूत द्वारा एसडीओपी नैनपुर अमृता दिवाकर के मार्गदर्शन में आरोपी दिलीप धुर्वे पिता गंगाराम उम्र 35 वर्ष निवासी मोटोटोला थाना महाराजपुर की क्षेत्र में घेराबंदी कर संभावित स्थानों पर तलाश करने पर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा जुर्म करना स्वीकार कर बताया कि उसकी पत्नी अपने मायके में ही रहती थी लेने जाने पर साथ नहीं आती थी और उसे शक है कि उसकी पत्नी का किसी और पुरुष के साथ चक्कर चलता था इसलिए लकड़ी काटने का बहाने से नाला में ले जाकर उसके दुपट्टे से उसका गला घोटकर हत्या कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। मामले के खुलासा एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक नीलेश दोहरे थाना प्रभारी बम्हनी, उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत चौकी प्रभारी अंजनिया, सहायक उप निरीक्षक अशोक चौधरी, राजेश सराठे, प्रधान आरक्षक उत्तम पटेल, पंचेश्वर, अवधेश तिवारी, आरक्षक उत्तम गोठरिया, सुनील ठाकुर, इसरार खान, राम प्रसाद नेताम, विनोद पटेल, भूपेंद्र धुर्वे, महिला आरक्षक रीतू मरावी, होमगार्ड टेकचंद जंघेला शामिल रहें।
Wednesday, January 18, 2023

Home
Crime
Mandla
police
चरित्र पर संदेह के चलते पति ने पत्नी को सुनसान जगह ले जाकर कर दी हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
चरित्र पर संदेह के चलते पति ने पत्नी को सुनसान जगह ले जाकर कर दी हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
Tags
# Crime
# Mandla
# police
Share This
About newswitness
police
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में जानिये
News Witness is more than a just a News Portal. It is people’s voice and soul too. A pure form of journalism which never compromises in reporting quality and in the traditional values and ethics of journalism.
No comments:
Post a Comment