नर्मदा नदी में दर्शन करने आया शख्स की हुई बाइक चोरी, पुलिस ने 2 चोरों को किया गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, January 15, 2023

नर्मदा नदी में दर्शन करने आया शख्स की हुई बाइक चोरी, पुलिस ने 2 चोरों को किया गिरफ्तार

मण्डला - नर्मदा नदी में मां नर्मदा के दर्शन करने आया शख्स की बाइक हुई चोरी। मण्डला कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी हुई बाइक बरामद की है। बताया गया कि 13 जनवरी को विजय कुमार झारिया अहमदपुर निवासी अपनी पत्नि के साथ नर्मदा जी के दर्शन करने रपटा घाट अपनी बाइक एमपी 51 एमडी 5662 से आया हुआ था और बाइक को खड़ी कर पूजा कर रहा था। कुछ समय बाद विजय झारिया ने अपनी बाइक देखा मौके पर बाइक नहीं मिली जिसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली मंडला में की गई। मंडला कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर सीसीटीव्ही फुटेज तथा मुखबीर कि सूचना पर आरोपी पियूष ठाकुर पिता पोहप सिह ठाकुर उम्र 20 साल निवासी माहात्मा गांधी वार्ड मंडला तथा रोहित श्रीवास पिता राजेन्द्र श्रीवास उम्र 30 साल निवासी सुभाष वार्ड मंडला के कब्जे से बाइक को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया है। कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी जनक सिंह रावत, सहायक उप निरीक्षक भुमेश्वर वामनकर, आरक्षक अमित गरयार, सुन्दर भलाबी, मानसिंह मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment