मंडला - प्रबंधक खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड ने बताया कि 29 दिसंबर 2022 से ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित कारीगरों
को प्रशिक्षण के पश्चात मशीन एवं उपकरण आदि उपलब्ध कराये जाने की योजना प्रारम्भ
की गई है। उन्होंने बताया कि उपकरण के लिए एससी एवं एसटी को 90 प्रतिशत, सामान्य को 80 प्रतिशत तथा बीपीएल को 100 प्रतिशत का छूट दिया जाएगा।
योजनाओं के अंतर्गत ही टूल्स एवं उपकरण उपलब्ध में इमली प्रशोधन के अंतर्गत
प्रशिक्षण एवं मशीनरी वितरण। कुम्हार सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण एवं
विद्युत चलित चाक वितरण। हनी मिशन योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण एवं मौन पालन
बी-बॉक्स वितरण। अगरबत्ती योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण एवं पैडल युक्त संचालित मशीन
वितरण। रेन्टी योजना (Waste Wood Craft & Turn Wood Craft) के अंतर्गत प्रशिक्षण एवं उपकरण वितरण। चर्म योजना (उत्पादन एवं मरम्मत
हेतु) के अंतर्गत प्रशिक्षण एवं मशीनरी के साथ टूल्स किट्स वितरण तथा डिगनी-टी
योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण एवं चाय की दुकान चलित साईकल का वितरण किया जाएगा।
जिले के हितग्राहियों से उपरोक्तानुसार योजना का लाभ लेने एवं उपकरण प्राप्त करने
के लिये 18 जनवरी 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रबंधक, खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत मण्डला के मोबाईल नम्बर- 8959500194 एवं एस.एल. वरकडे के मो.नं. 9424361125 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment