पैदल जा रही युवती से बाइक सवार 2 बदमाशों ने दिनदहाड़े छीना मोबाइल, 2 गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, January 23, 2023

पैदल जा रही युवती से बाइक सवार 2 बदमाशों ने दिनदहाड़े छीना मोबाइल, 2 गिरफ्तार

मंडला कॉलेज से घर जा रही युवती से दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छीनकर फरार हो गए। युवती की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही कर दो बदमाशों को किया गिरफ्तार। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार  कु. फूलकली पिता गर्जन मरकाम उम्र 21 साल निवासी ग्राम माझीपुर ने कोतवाली मंडला में शिकायत दर्ज कराई और बताया की 21 जनवरी की दोपहर 3 बजे आर डी कालेज से छुट्टी होने पर अपनी सहेली लक्ष्मी और अंजना के साथ अपने घर बिनेका तिराहा जा रही थी तभी रास्ते में पीछे तरफ से एक काले रंग की होण्डा साइन मोटर साइकिल से 2 लड़के आये और मोबाईल हाथ से छीनकर भाग गये। मोटर सायकिल में पीछे नम्बर नहीं था। मोटर साइकिल के दोनों पहियों में पीले लाल से पट्टी लगी हुई हैयुवती की शिकायत पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान पुलिस को फूलकली मरकाम के बताये हुलिया के अनुसार मोटर साइकिल कि पहचान कर आरोपी निखिल चौधरी पिता सतीष चौधरी उम्र 21 साल निवासी ग्राम पुरवा तथा अरुण सैयाम पिता चरणसिह सैयाम उम्र 19 साल ग्राम सिमरिया को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल होण्डा साईन क्र. एमपी 22 एमजी 9793 ग्रे काले रंग एवं एक रियल मी कम्पनी का एनड्रोइड मोबाइल जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में निरीक्षक जनक सिंह रावतसहायक उप निरीक्षक भूमेश्वर वामनकरमनोज मिश्राअशोक राना, प्रधान आरक्षक चंद्रकुमार बरकड़े, आरक्षक अमित गरयारमानसिंह परस्तेसुंदर भलावीसंतराम, चालक आरक्षक ब्रजेश मौजूद रहे।


खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

No comments:

Post a Comment