संविदा स्वास्थ्य कर्मियो की हडताल पंद्रहवे दिन भी जारी जिले में लड़खड़ाई स्वास्थ्य व्यवस्था - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, December 29, 2022

संविदा स्वास्थ्य कर्मियो की हडताल पंद्रहवे दिन भी जारी जिले में लड़खड़ाई स्वास्थ्य व्यवस्था

मंडला - गुरूवार को एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मियो की हड़ताल पंद्रहवे दिन जारी रही। हड़ताल से स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं और व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। ब्लाक व  जिले से प्रदेश व दिल्ली तक होने वाली रिपोर्ट नहीं हो रही है। हितग्राहियो के भुगतान लंबित हो गये है। हड़ताल का अब व्यापक असर देखने मिल रहा है। संविदा कर्मियो का कहना है कि 15 दिसंबर से शुरू हुई हड़ताल मांग पूरी होने तक जारी रहेगी।

हमने निभाई जिम्मेदारी, अब सरकार की बारी

मंडला में हड़ताल में मौजूद संविदा कर्मियो का कहना है कि सरकार एक दशक से मांग पूरी करने का आश्वासन दे रही है। इस बार आंदोलन आश्वासन पर खत्म नहीं होगा। संविदा कर्मियो ने बताया कि कोविड काल में भी अपनी जान की परवाह नाकरते हुए संविदा कर्मियो ने अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन किया। किसी प्रकार का कोई आंदोलन नहीं किया लेकिन अब सरकार की बारी है कि वह हमारी सेवाओ को ध्यान में रखते हुए हमारी मांग पूरी करे।

जिले में सेवाए प्रभावित

संविदा कर्मियो की हड़ताल से जिले में ओपीडी, आकस्मिक सेवाएं प्रभावित हो गई है। सीएचओ के हड़ताल पर होने से उप स्वास्थ्य केन्द्र में जांच नहीं हो रही है। एनसीडी स्क्रीनिंग ठप्प हो गई है। टीबी की जांच, दवाई वितरण, पोर्टल पर एंट्री बंद हो गई है। संविदा एएनएम वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र में नियमित टीकाकरण ठप्प हो गया है। महिलाओ को आयरन कैल्शियम टेबलेट तक नहीं मिल रही है। आपरेटर के हड़ताल पर होने से सभी एंट्री और रिपोर्ट ठप्प हो गई है। महिलाओ को जेएसवाई और पीएसवाई योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जन्म प्रमाण पत्र बनना बंद हो गया है। नर्सिंग आफिसर के जाने से डिलेवरी पाइंट बंद होने की स्थिति आ गई है। एनआरसी में बच्चे भर्ती नहीं हो रहे है।डीपीएमयू यूनिट के हड़ताल पर जाने से प्रदेश स्तर पर डाटा नहीं जा रहा है। टीबी लैब बंद हो गई है।


खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..


No comments:

Post a Comment