छठवें दिन भी जारी रही संविदा स्वास्थ्य कर्मियो की हडताल, हनुमान चालीसा का किया पाठ - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, December 20, 2022

छठवें दिन भी जारी रही संविदा स्वास्थ्य कर्मियो की हडताल, हनुमान चालीसा का किया पाठ


मंडला - संविदा स्वास्थ्य कर्मियो की हडताल छठवें दिन भी जारी रही। यहां संविदा कर्मियो ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके साथ थाली बजाकर विरोध दर्ज कराया। धरना स्थल पर बडी संख्या में संविदा कर्मियो की मौजूदगी रही। संविदा कर्मियो का कहना है कि जब तक नियमितीकरण और निष्कासित की वापसी नहीं की जाएगी तब तक आंदोलन जारी रखा जायेगा। हडताल के चलते प्राथमिक, सामुदायिक व उप स्वास्थ्य केन्द्रो पर सेवाएं प्रभावित हो गई है। जिनमें मरीजो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। जानकारी के मुताबिक संविदा कर्मी छह दिन से हडताल कर रहे है। यहां प्रतिदिन अलग-अलग तरीके से संविदा स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा विरोध दर्ज कराया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment