आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अनन्तिम चयन सूची जारी - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, December 19, 2022

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अनन्तिम चयन सूची जारी

 

मण्डला - महिला एवं बाल विकास परियोजना मवई से प्राप्त जानकारी के अनुसार परियोजना मवई के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अनन्तिम चयन सूची जारी की गई है। जारी अनन्तिम चयन सूची अनुसार आंगनवाड़ी केन्द्र परसेल में सुमनकली तथा बीजा क्रं.-1 में सुखवती छांटा एवं मवई में इंद्रा मरावी का कार्यकर्ता पद के लिए अनन्तिम रूप से चयन किया गया है। इसी प्रकार सहायिका के पद के लिए पटपरा क्रं.-2 में द्रोपती सोनवानी एवं घुटास क्रं.-1 में रमोती तेकाम का अनन्तिम रूप से चयन किया गया है। अधिकृत सूची महिला एवं बाल विकास के जिला तथा संबंधित परियोजना कार्यालय में देखी जा सकती है। जारी अनन्तिम चयन के विरूद्ध दावा एवं आपत्ति कार्यालयीन कार्य दिवस में 26 दिसंबर 2022 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास ने बताया कि निर्धारित अवधि के पश्चात् प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment