मंडला - निवास थाना अंतर्गत ग्राम बिसौरा क्षेत्र में सड़क हादसें में असम
के एसएसबी (सीमा सशत्र बल) में पदस्थ जवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार डिंडौरी जिला के ग्राम बांधा निवासी असम के एसएसबी
(सीमा सशत्र बल) में पदस्थ लखन परस्ते पिता सदानंद परस्ते 34 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया गया की निवास थाने से 8 किलोमीटर दूर ग्राम बिसौरा के पास एक ट्रेक्टर ट्राली
ने बाइक को रौंदते हुए पलट गया। इस मोटरसाइकिल में सवार जवान लखन परस्ते था,
जिसकी मौके पर मौत हो गई। जवान लखन अपने ससुराल हरिसिगौरी ग्राम आया
हुआ था। यहां से शाम साढ़े पांच के आसपास घर के लिए लौट रहा था। तभी बिसौरा
पेट्रोल पंप के पहले सामने से धान लेकर आ रहा तेज रफ्तार ट्रेक्टर की टक्कर से
सीआरपीएफ जवान गिरा और ट्राली के साथ घिसटता हुआ सड़क के पार पहुंच गया।हादसे में ट्रैक्टर ट्राली भी पलट गई। जिसमें बाईक सवार जवान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही
पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर रही है।

रिपोर्ट - रोहित चौकसे
खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..
No comments:
Post a Comment