मध्यप्रदेश में दो तिहाई बहुमत से बनेगी कांग्रेस सरकार : दिनेश यादव - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, December 15, 2022

मध्यप्रदेश में दो तिहाई बहुमत से बनेगी कांग्रेस सरकार : दिनेश यादव

वनांचल में आयोजित हुई कांग्रेस की बैठक, 50 से अधिक लोगों ने ली सदस्यता


मण्डला - विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मण्डला जिले में कांग्रेस संगठन ने मैदान में मोर्चा संभाल लिया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड राकेश तिवारी व जिला प्रभारी दिनेश यादव के द्वारा जिलेभर में बैठकें ली जा रही हैं और संगठन को दुरुस्त करने के साथ बूथ स्तर की रणनीति पर विमर्श किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को वनांचल मुख्यालय मवई में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मवई व घुटास की बैठक आयोजित की गई, जिसमें दोनों ब्लॉक के मंडलम सेक्टर अध्यक्ष व बीएलए उपस्थित हुए। इस बैठक में मंडल सेक्टर स्तर पर संशोधन व बीएलए नियुक्ति पर विस्तार से चर्चा हुई। बूथ स्तर पर मतदाता चिन्हांकन व सही मतदाता सूची तैयार करने को लेकर निर्देश दिए गए। जिला प्रभारी दिनेश यादव ने कहा कि इस बार मप्र में दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी और कार्यकर्ताओं के उत्साह व तैयारी को देखकर हम कह सकते है कि बिछिया विधानसभा सीट ऐतिहासिक मतों से जीत वाली सीट बनेगी। कार्यकर्ताओं की शक्ति से ही हमारा संगठन मजबूत है गांव गांव में हमारे कार्यकर्ता सक्रियता से काम कर रहे हैं। बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने कहा कि बिछिया विधानसभा में कार्यकर्ताओं की अपार मेहनत की बदौलत इतिहास बनने जा रहा है। गांव गांव में जाकर हम जनता जनार्दन से मिल रहे हैं जिसमें अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। हमारे कार्यकर्ता हमारी असली पूंजी हैं और उनके हर सहयोग के लिए हम हर समय तत्पर रहते हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड राकेश तिवारी ने मंडलम सेक्टर में आवश्यक बदलाव को लेकर चर्चा की और बीएलए नियुक्ति व कार्य की आवश्यक बातों से अवगत कराया। 

50 से अधिक लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

ब्लॉक कांग्रेस मवई अध्यक्ष संतोष रानू हरदहा व पदाधिकारी की मेहनत से बैठक के दौरान मवई मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामो के पचास से अधिक लोगों ने कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की। जिला प्रभारी व जिला अध्यक्ष ने सभी को पट्टिका पहनाकर व सदस्यता रसीद देकर सदस्यता दिलाई। सभी को संगठन के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई।

ये रहे उपस्थित

इस बैठक में दिनेश यादव जिला कांगेस प्रभारी मंडला, जिला अध्यक्ष एड.राकेश तिवारी, नारायण सिंह पट्टा विधायक बिछिया, ब्लॉक कांग्रेस मवई अध्यक्ष सन्तोष रानू हरदहा, घुटास अध्यक्ष हरि कुलेश, महामंत्री बोधु मरावी, ज़िला महामंत्री समीर राठौर, बिछियां कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप गोस्वामी, नीरज यादव, जनपद घुघरी उपाध्यक्ष सिहारे करचाम, अशोक राजपूत, झुन्ना ठाकुर, टेकराम राय, घनश्याम अहिरवार, बिछिया युथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विकास साहू, युथ कांग्रेस मवई के अध्यक्ष इमरान खान, महिला महामंत्री आमना खान, युथ कांग्रेस ज़िला सचिव सरफराज खान, मंडलम अध्यक्ष शशिकांत साहू राकेश साहू, बिंदु जायसवाल, अशोक बंजारा, खुदीराम धुर्वे, एजाज खान, दादू टांडीया, मूलचंद मरावी, राजकुमार मरकाम, इशाक बोरिया, महेश धुर्वे, तेजलाल पैख्वार, रामदयाल धुर्वे, रामप्रकाश मरावी, प्रशांत पाठक, लखन चक्रवर्ती, पुरषोत्तम साहू, नसीम खान सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

No comments:

Post a Comment