मण्डला - निवास थाना अंतर्गत ग्राम ददरगांव में एक बिजली विभाग के आउट सोर्स कर्मी को फाल्ट सुधारते समय करंट लग गया। जिसके बाद उसे निवास अस्पताल पर भर्ती कराया गया हैं जहां से जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेवरा सब स्टेशन अंतर्गत छपरा फीडर के ददरगांव में बिजली की लाइन फॉल्ट आ गया था। जिसका बिजली के पोल पर चढ़कर सुधार कार्य बिजली विभाग के आउट सोर्स कर्मी कविंद्र सोयम पिता जगत सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी मुकाशकला कर रहा था। तभी अचानक करंट लग गया और वह सीधे नीचे गिर गया। फिलहाल घायल का इलाज जबलपुर मेडिकल में चल रहा है।
No comments:
Post a Comment