दिनदहाड़े बाजार में शातिरों ने महिला का थैला काटकर उड़ाए 50 हजार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, November 16, 2022

दिनदहाड़े बाजार में शातिरों ने महिला का थैला काटकर उड़ाए 50 हजार

 

मण्डला - अंजनिया चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अहमदपुर निवासी सोमती साहू पिता खेमचंद साहू मंगलवार के दिन अंजनिया में लगे साप्ताहिक बाजार में खरीदी करने गई हुई थी. तभी दिनदहाड़े किसी अज्ञात व्यक्तियों ने थैले में रखे 50 हजार रुपए पार कर दिए है। शातिर व्यक्ति ने थैले को काटा और 50 हजार रुपए निकालकर रफू चक्कर हो गया। पीड़ित महिला सोमती साहू ने बताया कि उसके पिता का निधन दो दिन पूर्व ही हुआ है। जिनके दशगात्र तेरहवीं कार्यक्रम के लिए खरीदी करने अंजनिया बाजार गई हुई थी। और उन्होंने नगद राशि थैले के अंदर रखी थी भरे बाजार में उनके थैले से यह राशि गायब कर दी गई है। पीड़ित महिला ने अंजनिया चौकी में शिकायत दर्ज कराई हैं। 

No comments:

Post a Comment