राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में जिले से 21 खिलाड़ियों का चयन - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, November 18, 2022

राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में जिले से 21 खिलाड़ियों का चयन

मंडला - 66वी राज्य स्तरीय शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 18 नवंबर से 21 नवंबर तक शिवपुरी में आयोजित की जा रही है। जिसमें मंडला जिले के 17 वर्ष बालक/बालिका में 10 खिलाड़ियों का और 14 वर्ष बालक/बालिका मै 11 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में किया गया।  इसमें निर्मला सीनियर सेकेंडरी स्कूल से सृष्टि कूड़ापे, सृष्टि मार्को, सृष्टि बरमैया, प्रथा  चौरसिया, रेणुका कछवाहा, शिल्पा नामदेव, जाहिरा अंजूम, जया कछवाहा, राधिका वरकडे, पीयूष मरावी, सानिया मरावी, भारत ज्योति स्कूल से सिद्धांत पटेल एवं ज्ञानदीप स्कूल से अनुराग तिलगाम, कुशाल बर्मन, आदित्य चंद्रोल, मयंक नागले, शरद सोनी, अंशुमन तिवारी, आर्यन चोरसिया, सिद्धार्थ चौकसे, अमन राव एवं सभी जिलों के खिलाड़ियों का चयन किया गया। सभी खिलाड़ी अपनी संभाग की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे जिले का नाम रोशन करें निर्णायक की भूमिका जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता बर्वे, जिला खेल अधिकारी रविंद्र ठाकुरकऩ़धीलाल मरकाम, समस्त स्कूल के प्राचार्या, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच सुश्री सोना दुबे, सोनम कछवाहा, शोभना कछवाहा, ब्रजमी बैरागी, प्रखर पटेल, सुमित साहू, सुमित बैरागी, कमलेश रजक सभी ने खिलाड़ियों को बधाइयां दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 


No comments:

Post a Comment