![]() |
आरोपी गिरफ्तार |
मंडला - महाराजपुर पुलिस ने अंधी हत्या की गुत्थी को 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है. पुलिस ने ग्राम जारगी से हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने जलन की भावना के चलते यह हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बारे में बताया जा रहा है की दिनांक 30.सितंबर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुल्हाड़ी मारकर ग्राम जारगी के एक व्यक्ति जिसका नाम तेजलाल पन्द्रे है उसकी हत्या कर दी गई थी. जिस पर महाराजपुर थाना पुलिस ने साक्षियों से और गहनता से पूंछतांछ की गई तो पाया कि गांव का ही एक व्यक्ति जिसका नाम लख्खु मरावी है जो की ग्राम जारगी का है. उसका नाम सामने आया महाराजपुर थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी मृतक से जलन भावना रखता था. वह इस कारण जलन भाव रखता है कि मृतक तेजलाल पन्द्रे गांव का सामाजिक पंचायत का अध्यक्ष था उसका गांव में मान सम्मान में था लोग सामाजिक पंचायत में किये गये निर्णय मानते थे जबकि आरोपी लख्खु भी सामाजिक पंचायत का 6-7 वर्ष पूर्व में अध्यक्ष था जिसकी गांव में कोई नहीं सुनता था. अभी हाल में ही ग्राम खुर्सीपार में आयोजित शिविर में भी मृतक तेजलाल को किसान क्रेडिट कार्ड का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया था.
जिस कारण आरोपी लख्खु सिंह मरावी द्वारा मृतक तेजलाल
पन्द्रे की झदरु नाला पुलिया के पास जारगी में चिरईपानी रोड पर कुल्हाड़ी से
प्राणघातक कई वार कर मारकर हत्या कर दि गई. फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी को
गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जप्त कर ली है. कार्यवाही में निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर थाना महाराजपुर, उप निरीक्षक आसुतोष
शर्मा, साहयक उप निरीक्षक रमेशपाल, चित्रराज बागडे, नरेंद्र उईके, प्रधान आरक्षक रोशन नेगी, चैनसिंह, रमेश
यादव, आरक्षक रमेश सिगरोरें, प्रियांश पाठक, धन्नु यादव, आरक्षक चालक अमर मरकाम व टीम शामिल
रहें।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
No comments:
Post a Comment