वाईल्ड लाईफ क्राईम कंट्रोल ने पेंगुलिन का विक्रय करने वाले गिरोह को दबोचा, 6 गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, March 13, 2022

वाईल्ड लाईफ क्राईम कंट्रोल ने पेंगुलिन का विक्रय करने वाले गिरोह को दबोचा, 6 गिरफ्तार

भोपाल - संरक्षित वन्य प्राणी पेंगुलिन शिकार/विक्रय करने वाले गिरोह की सूचना पर प्रभावी कार्यवाही हेतु एडीशन डायरेक्टर श्रीमती तितोलमा वर्मा, रीजनल डिप्टी डायरेक्टर अभिजीत राय चौधरी, नरेन्द्र कुमार सनोदिया, मुख्य वनसंरक्षक बालाघाट, वनमण्डल अधिकारी उत्तर समान्य बालाघाट अभिनव पल्लव, उपवंमंडल अधिकारी बैहर सामान्य मोहम्मद माज एवं शशांक वर्मा रेंजर अधिकारी के निर्देशन में वाईल्ड लाईफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो जबलपूर एसटीएफ इकाई जबलपुर, टीएसएफ एवं वन परिक्षेत्र समान्य बैहर की टीम गठित कर, बैहर मलाजखण्ड मार्ग पर मुखबिर की सूचना के अनुसार एक टवेरा कार जिसका नंबर MH 15 EP 3712 में बैठे संदेहियो को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं कार की तलाशी ली गई कार की तलाशी लेने पर कार की पीछे सीट पर एक जीवीत वन्य प्राणी पेंगुलिन रखा होना पाया गया आरोपियों की पूंछताछ की गई जिसमें उनके द्वारा पेंगुलिन का शिकार/विक्रय करने की उद्देश्य से रखा था। प्रकरण की कार्यवाही में कुल 06 आरोपियों की धरपकड़ एवं एक टवेरा वाहन के साथ अन्य दो नग दो पहिया वाहन को जप्त किया गया है, प्रकरण में मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त सामाग्री को जप्त कर उपरोक्त संदेहियों के विरूद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहल अपराध दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में वाईल्ड लाईफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो जबलपुर की टीम एसटीएफ इकाई जबलपुर, टीएसएफ एवं वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर समान्य की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई परिक्षेत्र पश्चिम बैहर सामान्य से मनोज कुमार चौहान वनपाल, वनरक्षक नदीम हुसैन, राजेंद्र गुप्ता, अख्तर खान, देवेन्द्र कुमार मरावी, ललित मेश्राम, रवि मरावी, महिपालसिंह बैस, इबरार खान, राजा वाघाडे एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment