वाईल्ड लाईफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो की कार्यवाही तेंदुए की खाल के साथ 3 को किया गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, March 5, 2022

वाईल्ड लाईफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो की कार्यवाही तेंदुए की खाल के साथ 3 को किया गिरफ्तार


भोपाल - वाईल्ड लाईफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो जबलपुर, एसटीएफ इकाई जबलपुर, टीएसएफ एवं वन विभाग डिन्डौरी ने संयुक्त रूप से तेंदुए की खाल विक्रय करने वाले आरोपी को दबोचा-संरक्षित वन्य प्राणी तेंदुए का शिकार कर उसकी खाल के अवैध विक्रय करने वाले गिरोह की सूचना पर प्रभावी कार्यवाही हेतु एडीशन डायरेक्टर श्रीमती तितोलमा वर्मा, शाहिल गर्ग डीएफओ जिला डिण्डौरी एवं रीजनल डिप्टी डायरेक्टर अभिजीत राय चौधरी के निर्देशन में वाईल्ड लाईफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो जबलपूर, एसटीएफ इकाई जबलपुर, टीएसएफ एवं वन विभाग डिण्डौरी की टीम गठित कर, डिण्डौरी से पाली सडक मार्ग पर मुढकी के पास पाली की ओर से आ रही मोटर सायकल पर सवार दो संदेहियो को टीम द्वारा रोक कर उनसे पूंछताछ किया गया जिसमें उनके द्वारा अपना नाम ललन सिंह निवासी अमनि पिपरिया, जिला डिण्डौरी एवं रामकुमार निवासी अमनि पिपरिया जिला डिण्डौरी बताया उपरांत उनके पास प्लाटिक के थैले रखी बस्तु के संबंध में पूंछताछ करने पर संतोषप्रद उत्त्र न मिलने  पर थैले की तलाशी ली गई जिसमे एक नग तेंदुए की खाल रखी होना पाया गया। संदेहियों से उक्त खाल के संबध में बैधानिक दस्तावेज मांगने पर उनके द्वारा केाई भी दस्तावेज पास मे नही होना बताया गया, उपरांत उपरोक्त संदेहियों से एक नग तेंदुए की खाल मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर उपरोक्त संदेहियों के विरूद्ध पीओआर क्रमांक 591/25 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहल अपराध दर्ज किया जाकर विवेचना मे लिया गया है। उक्त कार्यवाही में वाईल्ड लाईफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो जबलपुर की टीम, एसटीएफ इकाई जबलपुर , टीएसएफ एवं वन विभाग जिला डिण्डौरी की संयुक्त  टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment