नर्मदा नदी को स्वच्छ और साफ रखने योगी ने अन्न त्यागा, 449 दिनो से निराहार सत्याग्रह कर रहे... देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, January 11, 2022

नर्मदा नदी को स्वच्छ और साफ रखने योगी ने अन्न त्यागा, 449 दिनो से निराहार सत्याग्रह कर रहे... देखे वीडियो

मंडला - माँ नर्मदा के प्रति शुद्धिकरण संवर्धन संरक्षण क़ा महासंकल्प अपने मन मे लिऐ योगी समर्थ श्री भईया जी सरकार का मंडला के माँ नर्मदा तथ पर दादा धनीराम मंदिर पहुचे। वे करीब 449 दिनो से निराहार सत्याग्रह कर रहे हैं। माँ नर्मदा जी की सेवा मन मे लिऐ भईया जी सरकार 449 दिनो से अन्न त्यागकर और केवल जल ग्रहण कर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। साधारण सा वस्त्र पहने ये योगी माँ नर्मदा की शुद्धिकरण संवर्द्धन। संरक्षण दिशा मे आगे बढ़ते चले जा रहें हैं। उनका कहना हैं माँ नर्मदा हमारी माँ हैं जिसको स्वच्छ और साफ रखना हम सभी क़ा कर्तव्य हैं। माँ नर्मदा के जल क़ा प्रयोग भक्त लोग़ करते है और इसी जल कीं वजह से जीवन और व्यवस्थाएं भी बनी हैं। जिस तीव्रता से लोग़ नर्मदा नदी मे गंदे नाले और गंदगी रासायनिक पदार्थ समाहित कर रहें हैं। उसी तीव्रता से हमारा परिवार समाज संक्रमित हो रहा हैं। भईया जी सरकार नें समाज और परिवार के लोगों से अपील क़ी हैं कीं वे अपने परिवार समाज क़ो सुरक्षित देखना चाहते हैं तो माँ नर्मदा क़ो स्वच्छ और साफ रखे।



No comments:

Post a Comment