मण्डला - दिनांक 02/01/2022 को थाना कोतवाली मंडला में सूचना प्राप्त हुई की लाल बहादुर शाखी बार्ड मंडला में अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त होने पर तस्दीक हेतु पुलिस टीम तत्काल घटना स्थल रवाना हुई टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर तस्दीक की गई जो मृतक की पहचान प्रसन्न उर्फ पप्पू चौहान के रूप में की गई जिसकी अज्ञात लोगो द्वारा भारी वस्तु से सिर में मारकर चोट पहुंचाकर हत्या करना पाया गया। मौके पर प्रार्थी दिलीप चौहान निवासी स्वामी सीताराम वार्ड मंडला कि रिपोर्ट पर से प्रथम दृष्टया मामला धारा 302 भादवि का अपराध पाये जाने पर अज्ञात लोगों के विरूद्ध थाना कोतवाली मंडला मे अप.क्र. 05/2022 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिंह राजपूत द्वारा धाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशिष धुर्वे को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जल्द से जल्द इस अंधेकत्ल का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक मण्डला के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मण्डला के नेतृत्व में विवेचना के दौरान अलग अलग टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा लोगों से घटना के संबंध में सघन पूछताछ की गई तथा मृतक के पड़ोसियों से घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई मैदानी स्तर पर विवेचना के दौरान पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि मृतक की रात मे किसी के साथ विवाद हुआ है, मृतक की किसी के साथ विवाद होने की बात जानकारी में आने पर पुलिस द्वारा इस बिंदु पर बारिकी से अनुसंधान करने तथा मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर मृतक के मोहल्ले में रहने वाले अतुल यादव एवं शिब्बू उर्फ चित्रास झारिया को अभीरक्षा में लेकर पूछताछ की गई पुछताछ में आरोपी अतुल यादव एवं शिब्बू द्वारा साथ मिलकर पप्पू चौहान के सिर पर पत्थर-ईट से बार कर हत्या करना कबुल किया। आरोपियों द्वारा बताया गया कि रात्रि मे पप्पू चौहान हमें गढ़ी गंदी गालियां दे रहा था जो सहन नहीं हुई तब पप्पू चौहान को अकेला पाकर हम दोनो ने मिलकर पप्पू चौहान को घसीट घसीट कर मारा फिर उसके सिर में पत्थर-ईट व डंडे से मारे जो प्रसन्न उर्फ पप्पू मौके में ही मर गया। कोतवाली पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिलने के 24 घण्टे के अंदर आरोपी अतुल यादव एवं शिब्बू उर्फ चित्रांस झारिया को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में SDOP मण्डला अश्विनी कुमार सिंह एवं DSP राहुल कटरे के नेतृत्व में निरीक्षक आशीष धुर्वे, उप निरीक्षक शक्ति सिंह यादव, वकार खान, रविप्रताप चौहान, गिरीश शर्मा, मधु मेरावी, सहायक उप निरीक्षक धनराज नंदा, प्रधान आरक्षक अवधेश तिवारी, आरक्षक अमित गरयार, विवेकराज पांडे, सुंदर भलावी, बुद्धसेन, रामचंद्र, केशव, दिपाशु जमेला एवं सुरेश भटेरे सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
अगर आपके पास किसी समाचार से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो है. तो हमें भेज सकते हैं.
सम्पर्क – विदीप सिंह मरकाम
(डायरेक्टर) न्यूज़ विटनेस
मो. 9407091560
Email –info.newswitness@gmail.com
No comments:
Post a Comment