कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष आयोजन
के तहत बूथ विस्तारक योजना की लेंगे बैठक
मण्डला - भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन की
मंशानुसार कुशाभाउ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष आयोजन बूथ विस्तारक योजना के तहत मंडला
जिले में आयोजित बैठक मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विधायक शरदेन्दु
तिवारी आज 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे भारतीय जनता पार्टी
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अपेक्षित कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन प्रभारी विधायक श्री
धर्मेंद्र लोधी भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी बैठक में उपस्थित रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार
ने बताया कि इस बैठक में संभागीय प्रभारी प्रदेश महामंत्री शरदेंदु तिवारी बूथ
विस्तारक योजना के विषय में विस्तृत मंडलवार चर्चा करेंगे, बैठक में सांसद, विधायक, जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष,महामंत्री, मोर्चो के जिला अध्यक्ष, विधानसभा विस्तारक,
मण्डल विस्तारक उपस्थित रहेंगे। बैठक में संगठन के अपेक्षित
प्रतिनिधि निर्धारित समय तथा कोविड-19 गाइडलाइन को
दृष्टिगत रखते हुए उपस्थित रहेंगे।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
अगर आपके पास किसी समाचार से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो है. तो हमें भेज सकते हैं.
सम्पर्क – विदीप सिंह मरकाम
(डायरेक्टर) न्यूज़ विटनेस
मो. 9407091560
Email –info.newswitness@gmail.com
No comments:
Post a Comment