![]() |
मण्डला - 14
जनवरी की शाम 3
बजे से 15
जनवरी की शाम 3
बजे तक जिले में कोरोना के 31 संक्रमित मरीज मिले हैं। इस संबंध में मुख्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमपुर
बम्हनी बंजर निवासी 58
वर्षीय महिला, छपरी
निवासी 51
वर्षीय महिला, कटंगी
औरई निवासी 18
वर्षीय युवक, रानी
अवंती बाई वार्ड मंडला निवासी 16 वर्षीय बालक, हाथीतारा निवासी 16 वर्षीय बालिका, बिझौली निवासी 16 वर्षीय बालिका, रेडम निवासी 16 वर्षीय बालक, सैदा निवासी 37 वर्षीय पुरूष, धनगांव निवासी 21 वर्षीय बालिका, ठरका निवासी 10 वर्षीय बालिका, छात्रावास मंडला निवासी 18 वर्षीय बालिका एवं 20 वर्षीय युवती, खुड़िया निवासी 50 वर्षीय पुरूष, बिनिया निवासी 10 वर्षीय बालिका एवं 28 वर्षीय पुरूष, खजरी निवासी 55 वर्षीय महिला, आमाटोला निवासी 45 वर्षीय पुरूष, बम्हनी बंजर निवासी 60 वर्षीय महिला, नेवसा निवासी 18 वर्षीय बालक, काटीगहन निवासी 29 वर्षीय पुरूष, खम्हरिया निवासी 39 वर्षीय पुरूष, बंदवार निवासी 25 वर्षीय पुरूष, नैझर निवासी 22 वर्षीय पुरूष, चलनी खाल्हेटोला निवासी 65 वर्षीय पुरूष, किसली यादव टोला निवासी 26 वर्षीय पुरूष, अमदरा निवासी 26 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर-13 नैनपुर निवासी 20 वर्षीय युवती, धनवाही निवासी 35 वर्षीय महिला, देवनगर निवासी 11 वर्षीय बालक, प्रज्ञा नगर देवदरा निवासी 18 वर्षीय बालक एवं नर्मदा जी वार्ड मंडला निवासी 21 वर्षीय युवक का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त
हुआ है। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संक्रमित के संपर्क में आए व्यक्तियों की सघन
कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि संपर्क में आए
व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनकी कोरोना जाँच तत्काल सुनिश्चित करें।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
अगर आपके पास किसी समाचार से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो है. तो हमें भेज सकते हैं.
सम्पर्क – विदीप सिंह मरकाम
(डायरेक्टर) न्यूज़ विटनेस
मो. 9407091560
Email –info.newswitness@gmail.com
No comments:
Post a Comment