अल्टो कार से 35 लीटर शराब मिली, अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज
मंडला - पुलिस ने एक अल्टो कार से 35 लीटर शराब बरामद की है। पुलिस ने
गाड़ी को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली थाने में मामला
दर्ज कर लिया है। बताया गया की SDOP मंडला अश्वनी कुमार को सूचना प्राप्त हुई की कलेक्ट्रेट कालोनी
मंडला में एक अल्टो कार संदिग्ध अवस्था में
खड़ी है. जानकारी मिलते ही SDOP मंडला
ने कलेक्ट्रेट कालोनी में खड़े एक संदिग्ध वाहन को पकड़ा।
जिसमे शराब की पेटी बरामद हुई है। यह शराब अवैध है। जो की मंडला में खपाने के लिए बहार से लाई
गई थी। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्तियों के
विरुद्ध कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जाच में जुटी.
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
अगर आपके पास किसी समाचार से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो है. तो हमें भेज सकते हैं.
सम्पर्क – विदीप सिंह मरकाम
(डायरेक्टर) न्यूज़ विटनेस
मो. 9407091560
Email –info.newswitness@gmail.com
No comments:
Post a Comment