मंडला - जिला के ओद्योगिक क्षेत्र मनेरी के
अंतर्गत ग्राम खेरानी के खलिहान
में अज्ञात कारणों से आग लग गयी. जिसमे 18 किसानों की फसल जल गयी है. वही जानकरी मिलते ही मौके पर मनेरी चौकी की टीम
पहुची है. बताया गया की ग्राम के 18 किसानों के द्वारा धान
की फसलों को काट कर गाहनी के लिए रखा गया था. वही अज्ञात कारणों से आज खलिहान में रखी 18 किसानों की फसल जलकर हुई राख. ग्रामीण लोगो का कहना है की मनेरी क्षेत्र
में कोई भी दमकल वाहन नही है. अगर होता तो शायद समय रहते आग पर काबू पाया जा सकता
था. फिलहाल मनेरी पुलिस जाच में जुटी.
रिपोर्ट - रोहित चौकसे
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
अगर आपके पास किसी समाचार से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो है. तो हमें भेज सकते हैं.
सम्पर्क – विदीप सिंह मरकाम
(डायरेक्टर) न्यूज़ विटनेस
मो. 9407091560
Email –info.newswitness@gmail.com
No comments:
Post a Comment