महिला ज्ञानालय से जिले की साक्षरता में आएगा सकारात्मक बदलाव - हर्षिका सिंह
मण्डला - कटरा पंचायत परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से प्रारंभ किए गए महिला ज्ञानालय के द्वितीय चरण का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विगत् वर्ष से प्रारंभ हुए महिला ज्ञानालय अभियान के तहत् गांव की पढ़ी-लिखी महिलाओं द्वारा निरक्षर महिलाओं को अक्षरज्ञान, बैंकिंग परिचय का ज्ञान कराया जा रहा है।
महिला ज्ञानालय अभियान से निरक्षर महिलाओं के जीवन में साक्षरता आ रही है। आगामी दिनों में महिला ज्ञानालय कार्यक्रम से जिले की साक्षरता में सकारात्मक बदलाव आएगा।
श्रीमती सिंह ने कहा कि महिलाएं आगे आकर अपने आसपास की निरक्षर महिलाओं को साक्षर करने एवं उन्हें सामान्य बैंकिंग प्रक्रिया से अवगत कराने में सक्रिय सहयोग दें।
उन्होंने महिला बाल विकास विभाग एवं ज्ञानालय कार्यक्रम के तहत् सहयोग करने वाली महिलाओं को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे, कार्यक्रम अधिकारी श्वेता तड़वे, एएसपी श्री कंवर, जिला पंचायत तथा जनपद सदस्य, जिला सीईओ जनपद श्री शर्मा, संबंधित विभागों के अधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
अगर आपके पास किसी समाचार से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो है. तो हमें भेज सकते हैं.
सम्पर्क – विदीप सिंह मरकाम
(डायरेक्टर) न्यूज़ विटनेस
मो. 9407091560
Email –info.newswitness@gmail.com
No comments:
Post a Comment