मण्डला - पूर्व सामान्य वन मंडल मण्डला वन मंडल अधिकारी कमल अरोरा के मार्गदर्शन में वन मंडल के परिक्षेत्र जगमण्डल एवं मोहगांव से कुल 14 बेरोजगार युवकों को जिनकीआयु 18 से 33 वर्ष के बीच है।
लार्सन एंड टर्बो कंपनी 3 माह के प्रशिक्षण हेतु वन मंडल अधिकारी कमल अरोरा के द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया और सभी को अग्रिम शुभकामनाएं दी गई। परिक्षेत्र अधिकारी जगमण्डल श्रीमती लतिका तिवारी उपाध्याय द्वारा सभी बच्चों को आवश्यक जानकारी दी गई और सकुशल तीन माह प्रशिक्षण प्राप्त करने पर रोजगार दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment