एक जिला एक उत्पाद, कोदो कुटकी का 4 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, September 20, 2021

एक जिला एक उत्पाद, कोदो कुटकी का 4 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

मण्डला - प्रधानमंत्री वन धन विकास योजनान्तर्गत वन धन विकास केंद्र बिछिया में कमल अरोरा प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ पूर्व मंडला के निर्देशानुसार वन धन केंद्र के सदस्यों को लघु वनोपज कोदो कुटकी संग्रहण, प्रसंश्करण, पेकिंग व विपडन के लिए 4 दिवसीय 15 से 18 तक प्रशिक्षण प्रदाता संस्था एक गांव टेक्नालॉजी मण्डला  के सुरेंद्र गुप्ता व नीलेश दुबे के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही कोको में स्थापित कोदो कुटकी प्रोसेसिंग एवं बेकरी निर्माण यूनिट का भ्रमण कराया गया जिससे सभी प्रशिक्षाथिर्थियो की समझ व रुझान इस उत्पाद को स्थापित करने में पाई गई।

इससे इनकी आय में वृद्धि होगी व स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकेंगे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर वनोषधि केंद्र प्रभारी डॉक्टर एम.वाय. खोखर द्वारा वन धन विकास  केंद्र के स्थापन से ग्रामीण अंचलों में निवासरत ग्रामीणों को होने वाले लाभों से अवगत कराया गया तथा समस्त प्रशिक्षार्थियों को अधिक से अधिक रुचि लेकर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।  सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये गए। कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी परिक्षेत्र अधिकारी बिछिया अभिषेक सिंह, परिक्षेत्र सहायक करुणा शंकर पाण्डे, वन रक्षक हिदायत खान, वन रक्षक सावन गुप्ता की रही।


No comments:

Post a Comment