वन मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह का 3 सितम्बर को मण्डला आगमन - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, September 2, 2021

वन मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह का 3 सितम्बर को मण्डला आगमन

मण्डला - मध्यप्रदेश शासन के वन मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह का 3 सितम्बर को मंडला आगमन हो रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ. शाह 3 सितम्बर को 5 बजे जबलपुर से कान्हा के लिए रवाना होंगे एवं 8 बजे कान्हा पहुँचकर रात्रि विश्राम करेंगे। इसके पश्चात वन मंत्री 4 सितम्बर को स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ. शाह 5 सितम्बर को 9 बजे कान्हा से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।


No comments:

Post a Comment