कलेक्टर ने जेईई, नीट निःशुल्क कोचिंग सुविधा की समीक्षा की - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, September 2, 2021

कलेक्टर ने जेईई, नीट निःशुल्क कोचिंग सुविधा की समीक्षा की


मण्डला - कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिला मुख्यालय में प्रोजेक्ट नई उड़ान के अंतर्गत विद्यार्थियों को जेईई, नीट निःशुल्क कोचिंग सुविधा की समीक्षा की। इस अवसर पर अध्यापन करने वाले विषय-विशेषज्ञों के पैनल को निर्देशित करते हुए कहा की जिन विद्यार्थियों ने जेईई की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है उनका एडवांस परीक्षा हेतु विशेष मार्गदर्शन किया जाये। साथ ही नीट परीक्षा कोचिंग हेतु चयनित विद्यार्थियों को शैक्षणिक संसाधन व मार्गदर्शन में कोई कमी न रखी जाये। नवीन सत्र हेतु जिला मुख्यालय पर ऑफलाईन जेईई, नीट निःशुल्क कोचिंग का शुभारम्भ 1 अक्टूबर 2021 से किया जायेगा। जिसमें ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी ऑनलाईन जुड़ सकेंगें।

उन्होंनें कला विषय विद्यार्थियों को क्लैट की कोचिंग सुविधा प्रदान करने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उपस्थित विषय विशेषज्ञों को अपने विद्यालय में करियर संबंधित जानकारी प्रदान करने को कहा। विद्यालयों में प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय के संचालन के विषय में दिशा-निर्देश दिए। साथ ही कम्यूटर शिक्षा को गति प्रदान करने हेतु कम्यूटर लैब विहीन विद्यालय के छात्रों को ग्राम पंचायत में उपलब्ध कम्यूटर केन्द्र का भ्रमण कराकर मूलभूत जानकारी प्रदान करने को कहा। इस अवसर पर सहायक आयुक्त विजय तेकाम, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता बर्वे, एपीसी समग्र शिक्षा (सेके.एजु.) मुकेश पाण्डेय, जिला कैरियर कांउसलर अखिलेश उपाध्याय एवं समस्त विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment