मण्डला : बाइक शोरूम में लगी आग... देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, September 20, 2021

मण्डला : बाइक शोरूम में लगी आग... देखे वीडियो

मण्डला - जिले के बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय में स्तिथि बाइक शोरूम शोरूम में आग लगने का मामला सामने आया हैं। जिसमें बाइक जलने की जानकारी प्राप्त हुई हैं। जानकारी के अनुसार बतादें शोरूम संचालक ने रोजाना की तरह आज भी अपने शोरूम में पूजा कर दीपक जलाया और दीपक को ऑइल के डब्बों के पास रख दिया। और बाहर जाकर खड़ा होगया इतनी ही देर में जलते हुऐ दीपक से ऑइल के डब्बों में आग लग गई। जैसे शोरूम संचालक ने देखा कि ऑइल के डब्बों में आग लग गई तो उसने उन डब्बों को बाहर निकाल कर फेंका तो बो डब्बे बाहर खड़े दोपहिया वाहनों पर जागिरे और देखते ही देखते पेंशन प्लस और स्पेलङर प्लस में आग लग गई। ऑइल के डब्बो के पास रखा वीवो कंपनी का मोबाइल और दुकान में रखें मोटरसाइकिल के पार्ट्स होम थेटर जलकर राख होगया। वही स्थानीय जनों की मदद से शोरूम मालिक ने आग पे काबू पाया हैं। शोरूम में आग लगने की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई।


No comments:

Post a Comment