मण्डला : जिले में अब तक 904.4 मिमी. औसत वर्षा दर्ज - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, September 20, 2021

मण्डला : जिले में अब तक 904.4 मिमी. औसत वर्षा दर्ज

मण्डला - जिले में इस वर्ष एक जून से 20 सितम्बर के दौरान 904.4 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि इसी अवधि तक गत वर्ष 1512.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस प्रकार गत् वर्ष की तुलना में इस वर्ष 608.5 मिलीमीटर कम वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 सितम्बर को मंडला में 2.8, नैनपुर में 2.3, निवास में 2.6, घुघरी में 2 एवं नारायणगंज में 1.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इस प्रकार जिले में 1.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।

No comments:

Post a Comment