मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, August 31, 2021

मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

मण्डला - दिनांक 29.08.2021 की रात्रि करीबन 01.28 बजे तरुण कछवाहा निवासी रिलाइंस पेट्रोल के पीछे बिझिया ने अपनी होंडा साईन मोटरसाइकिल क्रं.MP. 51MF 7258 को सरकारी अस्पताल मेटरनेटी वार्ड के सामने खड़ी किया था। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुराकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट पर कोतवाली मण्डला में अपराध क्र. 402/2021 धारा 379 ताहि. मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। कोतवाली पुलिस की टीम ने तत्काल आरोपी की तलाश शुरू की गयी। तो पता चला की मोटरसाइकिल को सुमित यादव चलाते हुये ले गया है। जिसे बस स्टैंड के पास से पकड़ा गया आरोपी सुमीत यादव पिता सुबल यादव उम्र 19 साल निवासी किला वार्ड मंडला से चोरी गयी होंडा साईन मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। कार्यवाही में निरीक्षक नीलेश दोहरे, सहायक उप निरीक्षक खेमराज राणा, प्रधान आरक्षक शिवचरण वाकडे, आरक्षक बुद्धसेन मरावी, विवेक पांडे की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment