प्रत्येक व्यक्ति अपने सामर्थ्य के अनुसार हमेशा वृक्ष लगाएं - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, June 6, 2021

प्रत्येक व्यक्ति अपने सामर्थ्य के अनुसार हमेशा वृक्ष लगाएं


हम पेड़ लगाकर प्रकृति का ऋण चुकाए, नर्मदा तट को हरा भरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी

मंडला :- नर्मदा तट को हरा भरा रखने से ही प्रकृति और संस्कृति का संतुलन बनेगा इसलिए जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने सामर्थ्य के अनुसार हमेशा पेड़ लगाएं और उनका संरक्षण करे। हमारी पुरानी परंपरा रही है की नर्मदा तट पर पेड़ पौधे लगाना उनसे रिश्ता बनाना हमारी संस्कृति व रीति रिवाज के अनुसार पूजा पाठ करना परंतु इस परंपरा को हम आज की भौतिकता की दौड़ में भूल कर कंक्रीट के जंगल स्थापित करने की ओर बढ़ चुके  हैं यह आने वाले भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं है नर्मदा के किनारे क्षेत्रों में बेहिसाब कॉलोनी बड़े-बड़े भवन निर्माण से नदियों का बहुत बड़ा क्षेत्र पर्यावरण असंतुलन के घेरे में है  नर्मदा तट का क्षेत्र प्रभावित हो रहा है इसे रोकने के लिए सरकार के साथ समाज को भी आगे आना पड़ेगा।


मंडला जिले में वन क्षेत्र धीरे-धीरे कम होता जा रहा है जिसके कारण नर्मदा तथा सहायक नदियों में जल स्तर पहले की अपेक्षा काम हो चुका है इसलिए पर्यावरण व जैव विविधता पर प्रत्येक व्यक्ति को ध्यान रखना होगा पर्यावरण दिवस से लगातार नर्मदा तट क्षेत्रों में विभिन्न सामाजिक संगठन राजनीतिक दल के कार्यकर्ता मीडिया संस्थान छात्र-छात्राएं जनप्रतिनिधि नर्मदा समग्र के स्वयंसेवक आगे आकर वृक्षारोपण के पुनीत कार्य को करने में अपना योगदान दे रहे हैं निश्चित थी यह समाज के लिए अनुकरणीय कार्य है।


 नर्मदा संगम महाराजपुर तथा कुंभ स्थल पर हजारों की संख्या में वृक्षारोपण।


महाराजपुर नर्मदा संगम क्षेत्र में तथा कुंभ स्थल के बहुत बड़े क्षेत्रफल में हजारों की संख्या में वृक्षारोपण कर नागरिकों ने एक बड़ा संदेश दिया है निश्चित रूप से सरकार जिला प्रशासन स्थानीय नगरी प्रशासन पर पूरी तरह से निर्भरता समाज को कम करना पड़ेगी प्रत्येक क्षेत्र में समाज को आगे आना पड़ेगा यह संदेश नगर के विभिन्न सामाजिक संगठन राजनीतिक दल व्यापारी संगठन मीडिया संगठन आम नागरिकों छात्र-छात्राओं तथा जनप्रतिनिधियों ने दिया है यही वजह है कि पर्यावरण दिवस से लगातार वृक्षारोपण का सिलसिला जारी है लगातार दो दिनों से वृक्षारोपण के कार्य किए जा रहे हैं इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने कहा कि हमें पेड़ लगाने के साथ-साथ उनका विशेष संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है जो पेड़ हम लगाते हैं वह सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि संपूर्ण समाज के उपयोग के लिए होता है भाजपा मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने कहा की व्यक्ति को पेड़ लगाकर प्रकृति ऋण चुकाना चाहिए कोरोना जैसीआपदा से हमे सबक लेकर जीवन शैली में परिवर्तन लाना होगा। नर्मदा समग्र के निलेश कटारे ने कहा कि जैव संरक्षण कानून को व्यापक व सशक्त बनाने की आवश्यकता है पार्षद रितेश राय ने कहा की नर्मदा तट को सुंदर बनाने के लिए अब बड़े स्तर पर पेड़ पौधे हमेशा लगाए जाने की आवश्यकता है ताकि आने वाले समय में पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा सामाजिक कार्यकर्ता श्याम श्रीवास तथा नर्मदा समग्र के स्वयंसेवक लालाराम चक्रवर्ती  ने कहा शहर का प्रत्येक नागरिक अपने परिजनों की स्मृति में तथा विशेष पर्व के अवसर पर एक वृक्ष जरूर लगाएं तथा उसकी देखरेख करें नर्मदा संगम तट पर नागरिकों के द्वारा गमले व घरों में 2 साल से लगाये गए पेड़ो को भेंट किए इन बड़े-बड़े वृक्षों को नर्मदा तट में रोपित किया गया है।


No comments:

Post a Comment