मण्डला : कलेक्टर ने सीकोसी में ड्रोन कैमरे के माध्यम से चल रहे आबादी सर्वेक्षण के कार्य का जायजा लिया - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, June 8, 2021

मण्डला : कलेक्टर ने सीकोसी में ड्रोन कैमरे के माध्यम से चल रहे आबादी सर्वेक्षण के कार्य का जायजा लिया

 

मण्डला - कलेक्टर हर्षिका सिंह ने नारायणगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सीकोसी में ड्रोन कैमरे के माध्यम से चल रहे आबादी सर्वेक्षण के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने सर्वेक्षण अधिकारियों से आबादी सर्वेक्षण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आबादी सर्वेक्षण का कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। इसी प्रकार सर्वेक्षण के संबंध में सभी जरूरी औपचारिकताएँ जल्द पूरा करें। कलेक्टर ने सर्वेक्षण के पश्चात् ग्राम सीकोसी के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र में संचालित मनरेगा एवं अन्य विकास कार्यों के बारे में जाना। श्रीमती सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से कोविड टीकाकरण करने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि पहले स्वयं टीका लगाएं इसके पश्चात अपने वार्ड एवं आसपास के लोगों को टीकाकरण के बारे में सकारात्मक जानकारी देते हुए उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।

कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा कर टीकाकरण के संबंध में उनकी शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने बीएमओ नारायणगंज को सीकोसी में टीकाकरण सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के संबंध में अनावश्यक एवं गलत भ्रांतियां प्रसारित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। श्रीमती सिंह ने स्थानीय सरपंच को भी टीकाकरण करके ग्रामीणों को जागरूक करने की समझाईश दी। इस दौरान सहायक कलेक्टर अग्रिम कुमार, एसीईओ श्री मरावी, तहसीलदार नारायणगंज अनिल जैन, बीएमओ नारायणगंज, जनप्रतिनिधि एवं संबंधित उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment