मण्डला : दिवंगतों के परिजनों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, May 20, 2021

मण्डला : दिवंगतों के परिजनों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते


मण्डला केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला प्रवास के दौरान दिवंगतों के परिवारों से मिलने व शोक संवेदना व्यक्त करने उनके घर पहुंचे। मंडला विधानसभा क्षेत्र के विधायक देव सिंह सैयाम के ग्रहनिवास में जाकर उनके दिवंगत पुत्र के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किये, साथ ही भारतीय जनता पार्टी नैनपुर ग्रामीण मंडल के मंत्री सिद्धू सिंह परते के घर ग्राम झुलपुर एवं श्री कुलस्ते के छात्र जीवन के मित्र रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सेवानिवृत्त उप निरीक्षक श्री मैकू सिंह मरकाम के असमय निधन पर शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर कर स्वर्गीय श्री मैकू सिंह मरकाम की पत्नी श्रीमती सुशीला मरकाम व उनके पुत्र पत्रकार विदीप मरकाम सहित परिवार जनों से भेंट किये। 

No comments:

Post a Comment