मण्डला : करोना काल का बिजली व नल बिल हो माफ़, बच्चों की स्कूल फीस भी माफ़ किये जाने की मांग - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, May 22, 2021

मण्डला : करोना काल का बिजली व नल बिल हो माफ़, बच्चों की स्कूल फीस भी माफ़ किये जाने की मांग


मण्डला - समाजसेवी अब्दुल गफ्फार कुरेशी ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर श्रीमती मीना मसराम को ज्ञापन सौपकर करोना काल के समय का बिजली बिल, नल बिल और बच्चों की स्कूल फीस माफ करने की मांग की गई है। समाजसेवी अब्दुल गफ्फार कुरेशी ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर श्रीमती मीना मसराम को कोविड-19 संक्रमण आपदा की परिस्थिति में आमजन को छूट प्रदान करने के संबंध में ज्ञापन सौपा है। सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि कोविड -19 संक्रमण के कारण जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है जो अप्रैल से लेकर 31 मई 2021 तक प्रभावशील है। उक्त स्थिति में आदिवासी बहुल मंडला जिले के आमजन जैसे फुटकर विक्रेता, घुमटी विक्रेता, फोटोकॉपी, प्रिंटिंग प्रेस, कपड़ा, पान ठेले, चाय दुकान, फेरी लगाकर बेचने वाले, हाथ ठेला, मोबाइल शॉप आदि अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ मजदूर वर्ग के लोगों का काम धंधा बंद होने से आर्थिक स्थिति संकटग्रस्त हो गई है। इस स्थिति में आपदा प्रबंधन से होने वाली क्षति से भी कुछ लोगों के घर में बहुत विकराल समस्या उत्पन्न हो गई है। उक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आमजन को सुविधा की दृष्टि से आपसे निवेदन है कि करोना काल के समय का बिजली बिल, नल बिल और स्कूल में बच्चों की फीस माफ की जाये। ज्ञापन में आगे खा गया है कि प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम फीस न चुकाने की स्थिति में नहीं दिए जा रहे हैं। पहले भी बच्चों से स्कूल फीस जमा करा ली गई है। जिन बच्चों की फीस जमा नहीं की गई है उनका परीक्षा परिणाम रोका जा रहा है। अतः मांग की गई है कि तत्काल संबंधित विभाग को निर्देशित कर रोके गए परीक्षा परिणाम जारी कराये जावे और ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जावे।

No comments:

Post a Comment