मण्डला : कोरोना से जंग में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम ने लगाया जोर, जिले की 5000 दीवारें दे रही जागरूकता सन्देश - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, May 21, 2021

मण्डला : कोरोना से जंग में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम ने लगाया जोर, जिले की 5000 दीवारें दे रही जागरूकता सन्देश

मण्डला - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम मण्डला जिले के 9 विकासखंडों के 1224 ग्रामों में सेंटर फाॅर एडवांस्ड रिसर्च एंड डेव्हपमेंट (कार्ड) संस्था द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीनाथ सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह तथा जिला समन्वयक आरकेएसके अर्जुन सिंह के कुशल मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत जिले के किशोर-किशोरियों को प्रतिदिन स्वास्थ्य संबंधी 6 घटकों पोषण में सुधार, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार, मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ाना, मादक पदार्थों के उपयोग को रोकना, असंचारी रोगों से बचाव, तथा चोट व लिंग आधारित हिंसा को रोकने पर कहानी, कामिक बुक, रोल प्ले, एनीमेटेड वीडियो के माध्यम से महत्वपूर्ण व सारगर्भित जानकारी प्रदान की जाती है।

कोविड-19 की महामारी के बढ़ते संक्रमण की भयावहता को रोकने हेतु सरकार अब ग्रामों में जागरूकता बढ़ाने पर विशेष प्रयास किये जा रहे है। संकट के ऐसे माहौल में कार्ड संस्था के जिला समन्वयक लोकेश उपमन्यु तथा जिला किशोर स्वास्थ्य समन्वयक पंकज चौरसिया की प्रेरणा से मास्टर ट्रेनरों के स्वैच्छिक रूप से कार्य कर रहे साथिया के साथ-साथ ब्रिगेड टीम के किशोर-किशोरियों ने भी अपने ग्रामों को संक्रमण मुक्त बनाने हेतु अपनी सारी ताकत लगा दी है अपने गाँव की दीवारो पर जागरूकता के नारों का लेखन कर घर से वेवजह बाहर न निकलने, मास्क सही प्रकार से लगाने, सामाजिक दूरी बनाये रखने, बार-बार साबुन से हाथ धुलने, सेनेटाईजर का उपयोग करने के साथ-साथ कोरोना की वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करने जैसे संदेशों को प्रसारित कर अपना दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। कार्यक्रम संचालित 1224 ग्रामों के इन जागरूक किषोरों ने अभी तक लगभग 918 ग्रामों में लगभग 5000 दीवार लेखन कर जागरूकता कार्य पूर्ण कर लिया है, साथ ही साथ मास्टर ट्रेनर्स तथा साथिया आशा व आँगनवाडी कार्यकर्ता के साथ मिलकर किल कोरोना सर्वे में भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं। तथा कोरोना वैक्सीनेशन हेतु रजिस्टेªशन की प्रक्रिया में भी सतत रूप से अपनी सेवायें प्रदान कर हैं। 

कोविड केयर सेंटर से टेली काउंसिंलिंग - जिले में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत कार्यरत किशोर स्वास्थ्य काउंसलर्स हेमंत चन्द्रौल, नीरज दुबे, आरती राय, नेहा पटेल तथा दुर्गेश अग्रवाल द्वारा कोविड केयर सेंटर मण्डला से कोविड-19 के होम आइसोलेटेड मरीजों की टेलीफोनिक काउंसिलिंग की जा रही है। 

जिसमें उन्हें मास्क के उपयोग, सामाजिक दूरी, प्रदत्त दवाओं का नियमित सेवन, किसी प्रकार की परेशानी होने पर नजदीकी हेल्प लाईन से संपर्क की समझाईश  के साथ-साथ बातचीत के दौरान मरीजों के मन से बीमारी से लड़ने की हिम्मत बढ़ाना, उन्हे हॅंसाना, बीमारी से उत्पन्न घबराहट, चिंता व तनाव दूर करने जैसे कार्य भी अपनी क्षमता, कुशलता व दक्षता के आधार पर कर रहे हैं। अभी तक काउसंलर्स ने कुल 6153 से भी अधिक होम आईसोलेट मरीजों की टेलीफोनिक काउंसिलिंग कर उनको बीमारी व उसके डर से जीतने की हिम्मत प्रदान की है।

संवाद सेतु हेल्प डेस्क - जिला चिकित्सालय मण्डला में कार्यरत काउंसलर संजना रॉय द्वारा कोविड-19 के संवाद सेतु हेल्प डेस्क कोविड-19 तथा अन्य बीमारियों के रोगियों तथा उनके परिजनों को आवश्यक जानकारी प्रदान करना। कोविड वार्ड में कार्यरत स्टाफ नर्सेस से वार्ड की सुविधाओं व व्यवस्थाओं पर, मरीजों से उनके स्वास्थ्य सुधार, चिकित्सकों की आवश्यकतानुसार वार्डों की ड्यूटी हेतु वीडियो कॉलिंग करना, कोरोना सस्पेक्टेड वार्ड में काउंसिलिंग की सेवायें प्रदान की जा रही हैं। 

इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत काउंसलर गर्विता कुशवाहा, सतीष झारिया एवं राजकिरण गढ़ेवाल द्वारा 1488 आरटीपीसीआर सैंपल की डाटा एन्ट्री एवं सैंपल कलेक्शन  में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

आरकेएसके कार्यक्रम अंतर्गत 1224 ग्रामों में हर 4 ग्राम में से 3 ग्रामों में कोरोना संक्रमण से बचाव के जागरूकता संदेश दीवार लेखन कार्य पूर्ण हो चुका है। यह कार्य निरंतर जारी है। कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित साथिया स्वैच्छिक रूप से अपने संसाधनों के माध्यम से यह कार्य कर रहे हैं।

खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..


No comments:

Post a Comment