मण्डला - भुआ बिछिया में इन दिनों बिजली
की आंख मिचौली से आम नागरिकों के लिए समस्याएं बढ़ती जा रही हैं एक तरफ तो उनके
कीमती विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं वही उनके जीवन शैली पर भी इस कटौती का खासा
असर पड़ रहा है भीषण गर्मी में बार बार बिजली बंद हो जाना या फिर डिम लाइट हो जाना
आम बात है। बिजली के लगातार बढ़ते बिल और उसके बाद कटौती के कारण हो रहा नुकसान
जनता के लिए खासा सिरदर्द साबित हुआ है, इधर सुविधा के नाम पर विद्युत विभाग किसी
भी प्रकार कि कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है एक तरफ सारे काम आनलाइन होते जा रहे
हैं और दूसरी तरफ बिजली विभाग द्वारा किसी भी प्रकार से अपनी सेवाओं को अपग्रेड
नहीं करना चिंता का विषय है थोड़ी सी हवा चलते ही लाइट गोल कर दी जाती है जिससे
पूरा कामकाज ठप पड़ जाता है यह समझ से परे है कि गर्मी आते ही मेंटेनेंस के लिए
घंटो लाइट को बंद करना पेड़ों की डगालों को काटने का थोड़ा बहुत दिखाई देने वाला काम
करके विद्युत विभाग क्या जताना चाहता है वह अपने उपकरणों को तो अपग्रेड नहीं करता
जिस पर की विद्युत सप्लाई का पूरा दारोमदार रहता है। रात में बिजली गुल हो जाने से
मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है और लोग उनके शिकार होकर बीमार हो जाते हैं रात को
बिजली गुल हो जाने से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित होती है, कभी रात में घंटों भर नहीं
आती इसके बारे में जब भी अधिकारियों से बात की जाती है तो हमेशा फाल्ट का बहाना
लगाकर जवाब दिया जाता है हैरानी की बात तो यह है कि हर रोज लाइन फाल्ट हो रही है
जो कि विद्युत विभाग की लापरवाही नजर आ रही है और हर्जाना लोगों को भुगतना पड़ रहा
है जिसको लेकर लोगों में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment