सिवनी - कोरोना महामारी को रोकने के लिए पूरे देश में टीकाकरण अभियान जरुरी है इस मंशा से देश और प्रदेश में सभी शहरी और ग्रामीण इलाको के शासकीय चिकित्सालय में टीकाकरण अभियान जोर शोर से चल रहा है मध्यप्रदेश का ह्दयस्थल कहे जाने सिवनी के लिए कोरोना संक्रमण को रोकना किसी चुनोती से कम नही था सिवनी जिले की सीमा पांच जिलो से लगती है साथ ही देश के संक्रमित सबसे राज्य महाराष्ट से सीधे जुडी हुई है ऐसे में कोरोना के केस का सिवनी जिले में अधिक होना लाज़मी था पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मिल कर पुरे जिले में दिनरात मेहनत कर के कोरोना की रफ़्तार पर अंकुश लगया है इसमें जिला प्रशासन ने पुलिस विभाग की टीम के साथ फ्रंट लाइन वर्कर्स की मदद से कोरोना की चैन को तोड़ने में सफल रही वही कोरोना से लोगो को बचाने के लिए जिला चिकिस्त्लय की टीम टीकाकरण के प्लान से शहरी क्षेत्र के आलावा जिले के दूरस्थ ग्रामो में अपनी स्वास्थ्य टीम के जरिये टीकाकरण करवाने में सफल रही है और यह अभियान जारी है
कोरोना महामारी को रोकने के लिए पुरे तय उम्र के लाभ्र्थी का टीकाकरण जरुरी है इस अभियान को संचालित करने वाले जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ लोकेश चौहान ने 6 महीने पहले ही इस पद पर नियक्ति हुई है डॉ पटेरिया के रिटायर होने के बाद टीकाकरण का जिम्मा डॉ लोकेश को दिया गया उन्होंने जैसे ही टीकाकरण अधिकारी का पद मिला उसी समय कोरोना की दुसरी लहर की शुरुवात हो गई थी केंद्र और राज्य सरकार के पल –पल निर्देश मिल रहे है सबसे पहले डॉ चौहान ने कम समय में जिले के पूरे स्वाथ्य अमले को कोरोना के टीकाकरण के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की सोशल साईट में ग्रुप बना कर पुरे जिले के स्वस्य कर्मियों को जोड़ कर लगातार दिन-रात राज्य से मिलने वाली सूचना को जमीनी स्तर पर पहुचाया और टीम बना कर पहले शहरी और फिर ग्रामीण क्षेत्रो में टीकाकरण अभियान की शुरुवात की डॉ चोहान के निर्देशन में जिले की कर्मठ टीम ने अपनी मेहनत से शासन द्वरा निर्धारित ऐज ग्रुप को टीकाकरण किया उसके बाद अभी 18 वर्ष से 44 उर्म के लोगो को टारगेट से उपर टीका दिया जा रहा है सिवनी जिला संभाग में आलावा प्रदेश स्तर पर भी टॉप 10 में शुरवात से ले कर अभी तक बना हुआ है इसके आलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में टीके के लिए भ्रम की स्तीथी बनी हुई थी जिसे डॉ चौहान ने स्वम वहा भ्रमण कर स्थानीय फ्रंट लाइन वर्कर्स जनप्रतिनिधीयो और समाजसेवियों से चर्चा कर कोरोनामुक्त के लिए टीका लगवाने के लिए लोगो को प्रेरित किया
यह सब संभव हुआ है डॉ चौहान की जिले और लोगो के प्रति सहनुभूति से कयोकी वो स्वम जिले के केवलरी ब्लाक के घुरवाडा (उगली ) के निवासी है इनके पिता स्वर्गीय श्री कालीचरण चौहान जी रिटायर्ड प्रिंसिपल थे जिन्होंने अपनी सेवाए शासकीय हाई स्कूल सरेखा में दी थी
वर्तमान में जिला टीकाकरण अधिकारी के पद पर रहते हुए कोविड -19 के टीकाकरण के कार्यक्रम को संचलित करने के साथ ही बच्चो के नियमित टीकाकरण कार्यकर्म को भी संचलित कर रहे है
घुरवाडा ग्राम में जन्मे और शासकीय स्कूल में से शिक्षा लेने के बाद गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल से एम् बी बी एस करने के बाद अपने ही गृह जिले में सेवाए दे रहे डॉ लोकेश चौहान से पुरे सिवनी जिले की जनता को कोविड -19 टीकाकरण करने की पूरी जिम्मेदारी है और यह जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है और आगे भी आशा करते है उनके अथक प्रयास से पुरे जिले की जनता कोविड -19 महामारी से बचाव के लिए सामने आएगी और इस महामारी से मुक्ति पायेगी
No comments:
Post a Comment