एक छोटी सी कोशिश अपनों के सहयोग से अपनों के लिए - सुनार समाज सेवाभाव - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, May 22, 2021

एक छोटी सी कोशिश अपनों के सहयोग से अपनों के लिए - सुनार समाज सेवाभाव

म.प्र.स्वर्णकार समाज कल्याण समिति

मंडला - अपने जिले के लिए कोरोना काल के कारण लॉकडाउन के चलते सुनार स्वर्णकार समाज परिवार के काम धंधे बंद कर लगभग सभी परिवार घर पर बैठे है जिसके कारण बहुत से घरों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है जिसके कारण परिवार के पालन पोषण की समस्या आई है

उनके लिए समिति ने सूखा खाद्यान वितरण कर रही है

समिति के जिला अध्यक्ष श्री मुकेश सोनी और जिला समन्वयक श्री कमलेश सोनी का कहना है हमारी समिति विकास खंडस्तरीय जिसमें निवास, नारायणगंज,बम्हनी,घुघरी, नैनपुर,बिछिया पर बनाएं गए समिति सदस्य जो ब्लॉक समन्वयक के रूप में पुनीत कार्य पर मदद कर रही है और सभी सदस्यों के साथ मिल कर समाज के सहयोग से जितने भी परिवार परेशानी का सामना कर रहे उनके घर जाकर खाद्यान समाग्री और दवा दे कर मदद कर रही है समिति जिला मंडला के सभी सुनार स्वर्णकार समाज परिवार मदद के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है जिससे कोई भी स्वाजातिय परिवार कॉल कर मदद ले सकता है 

(1)  श्री कमलेश सोनी  9893479889

(2)  श्री ललित सोनी   9179279277

(3) श्री राजेश डोंगसरे सोनी  9926645795

(4)  श्री हिमांशु सोनी  9893201719

(5)  श्री प्रशांत सराफ  8770368415

(6)  श्री राजा सोनी निवास  9009173247

(7) श्री प्रमोद सोनी नैनपुर 9893755282

(8) श्री संजीव सोनी नैनपुर 9425855709

(9) श्री राजा सोनी घुघरी 9425851191

(10) श्री मदन सोनी बिछिया 8319498560

(11) श्री नितिन सोनी बम्हनी 7999340804

(12) श्री राजेश सोनी नारायणगंज  8839356450

अगर कोई समाज जन  समिति के कार्यक्रम को चलाने पर नगद मदद करना चाहते हैं तो दिये गए नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते है या फोन पे कर सकयोग कर सकते है

समिति द्वारा निर्णय लिया गया है जिस परिवार की मदद की जाएगी नाम गुप्त रखा जाएगा नाहि फोटो लिया जाएगा जिससे किसी को आत्म सम्मान को ठेस ना पहुँचें


No comments:

Post a Comment