मण्डला फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा स्वर्गीय संतोष तिवारी को दी गयी श्रधांजलि  - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, April 13, 2021

मण्डला फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा स्वर्गीय संतोष तिवारी को दी गयी श्रधांजलि 

मण्डला- फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा सीनियर फोटोग्राफर संतोष तिवारी जी को श्रधांजलि दी गई जिसमे जिले के समस्त फोटोग्राफरो द्वारा अपने अपने स्टूडियो में २ मिनिट मौन धारण कर संतोष तिवारी जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित किये गए इसी तारतम्य में मंडला शहर में स्थित स्टूडियो में सीनियर एवं जूनियर फोटोग्राफरो द्वारा संतोष जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये गए ज्ञात हो की संतोष तिवारी जी एक बहु चर्चित एवं उत्कृष्ठ फोटोग्राफर थे इन्होने कई मंचो पर सम्मान भी हासिल किये है साथ ही जिले में संचालित मण्डला फोटोग्राफर एसोशियेशन के आप अध्यक्ष भी थे, आपकी असमय म्रत्यु से मण्डला जिले का पूरा फोटोग्राफर समूह आहत एवं स्तब्ध है संतोष तिवारी जी ने अपने कार्यकाल में फोटोग्राफर संघ के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए संघ को आगे बढ़ाने में आपने महती भूमिका निभाई। 

मण्डला फोटोग्राफर एसोसिएशन आपको अपने श्रधा सुमन अर्पित करता है.कार्यक्रम के दौरान सीनियर फोटोग्राफर वीरेंद्र वर्मा, कपिल वर्मा, दीपक जाट, श्रीकांत चक्रवर्ती,शिवेंद्र पटेल, नितेश पटेल, विकास पटेल, आकाश पटेल, गौरव पटेल, प्रहलाद पटेल, आकाश पराते, नवनीत सिन्हा, अमित कछवाहा, नवीन ठाकुर, अंकित कछवाहा, गौरव पटेल, नीरज आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment